दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन चुके कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल किंग्समीड में हुए पहले वनडे मैच में 41 रनों की आतिशी पारी के बाद आउट हो गए और मेजबान टीम ने ये मैच डकवर्थ लुईस मेथड से 61 रनों से जीत लिया.
डेल स्टेन ने गेल की छोटी लेकिन धुंआधार पारी का अंत किया. मेजबान टीम ने 'डकवर्थ लुइस' मेथड से वेस्टइंडीज को 164 रनों पर ऑल आउट करते हुए 61 रनों से जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवरों में आठ विकेट पर 279 रन बनाए थे जब बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा. इसके बाद मेहमान टीम के लिए लक्ष्य घटाकर 32 ओवरों में 225 रन कर दिया गया.
गेल ने वेस्टइंडीज को जोरदार शुरुआत दिलाई और ड्वेन स्मिथ के साथ मिलकर पहले छह ओवरों में पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की. गेल ने 24 गेंदों में 41 रन बनाए जिसमें दो छक्के और पांच चौके जमाए. गेल स्टेन की गेंद पर विकेटकीपर एबी डिविलियर्स को कैच थमाकर आउट हो गए. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने अगले ओवर में लियोन जॉनसन को पवेलियन भेज दिया और इसके बाद मेहमान टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. फिलेंडर, डेल स्टेन और इमरान ताहिर तीनों ने तीन तीन विकेट झटके.
डिविलियर्स को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. इससे पहले हाशिम अमला (66), एबी डिविलियर्स (81) और डेविड मिलर (70) के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पारी के 1.5 ओवर शेष रहते आंधी से खेल रोके जाने तक आठ विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती दो विकेट जल्दी खो दिए लेकिन इसके बाद डिविलियर्स ने अमला के साथ 99 रन तथा मिलर के साथ 123 रन की साझेदारी बनाकर टीम को संकट से उबारा.
अमला ने 54 रन बनाते ही अपने 104वें मैच में पांच हजार वनडे रन पूरे किए. बाएं हाथ के मिलर ने भी तेज रन बटोरते हुए 68 गेंदों में 70 रन बनाए. हालांकि मिलर के आउट होने के बाद मेजबान टीम के रनों पर अंकुश लग गया और 9.1 ओवर में केवल 41 रन बने और चार खिलाड़ी पवेलियन लौटे. वेस्टइंडीज की ओर से तेज गेंदबाजों जेरोम टेलर और आंद्रे रसेल ने दो दो विकेट लिए.
इनपुट IANS से