ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में रविवार को हुए मैच के दौरान एक ज़बरदस्त घटना घटी. दो लोग एक गाड़ी को चोरी कर भाग रहे थे और इस दौरान एक मैदान में घुस गए जहां पर क्रिकेट मैच चल रहा था, वहां अपनी गाड़ी जाकर ठोक दी. जब ये हादसा हुआ तब पुलिस वहां पर पहुंची और मालूम पड़ा कि ये बीते दिन चोरी हुई गाड़ी ही है.
ऑस्ट्रेलियन मीडिया के मुताबिक, नॉर्थ एडिलेड के रॉयल पार्क से 26 साल और 29 साल के दो युवकों ने एक गाड़ी को चोरी किया. जिसके बाद वह उस लेकर घूमते रहे और जब पुलिस ने पीछा किया तो इस दौरान एक मैदान में घुस गए, जहां पर क्रिकेट मैच चल रहा था.
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी सीधे मैदान में घुसती चली आ रही थी, लेकिन राहत की बात ये रही कि ऐन मौके पर ड्राइवर ने इसका डायरेक्शन बदल दिया. चश्मदीद के मुताबिक, गाड़ी की स्पीड इतनी तेज़ थी अगर डायरेक्शन ना बदला जाता तो बहुत बड़ा हादसा होता और किसी की जान जा सकती थी.
पुलिस के मुताबिक, दोपहर 3.20 पर गाड़ी चोरी हुई और दोनों इसे लेकर रवाना हुए. गाड़ी के मालिक ने जब इनसे बहस की, तो एक चोर ने कुल्हाड़ी दिखाकर उसे डरा दिया. पुलिस पर जब शिकायत पहुंची, तो उन्होंने पीछा किया और जब ये चेज़ शुरू हुई तभी गाड़ी को मैदान में लेकर घुस गए.
ये क्रिकेट मैच एक लोकल मैच था, जहां पर स्थानीय लोग ही इसे खेल रहे थे. गाड़ी की टक्कर लगने के बाद पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार किया और पहले इलाज के लिए अस्पताल ले गए. दोनों पर पुलिस ने गाड़ी चोरी करने समेत अन्य कुछ मामलों में केस दर्ज किया है.