scorecardresearch
 

स्टुअर्ट ब्रॉड 300 विकेट के क्लब में शामिल

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को तीसरी गेंद पर ही विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 300वां विकेट पूरा किया. वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के 29वें और इंग्लैंड के पांचवें गेंदबाज हैं.

Advertisement
X
स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को तीसरी गेंद पर ही विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में 300वां विकेट पूरा किया. वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के 29वें और इंग्लैंड के पांचवें गेंदबाज हैं.

Advertisement

ब्रॉड ने बादल छाए होने और सुबह की नमी का पूरा फायदा उठाकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 15 रन देकर आठ विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम को चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 60 रन पर ढेर कर दिया.

इस तरह से ब्रॉड के नाम पर अब 307 विकेट दर्ज हो चुके हैं और उन्होंने अपने ही देश के दिग्गज फ्रेड ट्रूमैन की बराबरी कर ली है. चोटिल जेम्स एंडरसन की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के आक्रमण की अगुवाई कर रहे ब्रॉड ने तीसरे गेंद पर क्रिस रोजर्स को पहली स्लिप में कप्तान एलिस्टेयर कुक के हाथों कैच कराकर अपना 300वां विकेट लिया.

रोजर्स अपने करियर की 46वीं पारी में पहली बार शून्य पर आउट हुए. इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड एंडरसन (405) के नाम पर है. उनके बाद इयान बॉथम (383), बॉब विलिस (325), ट्रूमैन और ब्रॉड का नंबर आता है.

Advertisement

ब्रॉड ने 15 रन देकर आठ विकेट लिए जो एशेज सीरीज में सबसे कम रन देकर सबसे अधिक विकेट लेने का नया रिकॉर्ड है. विल्फ्रेड रोड्स ने 1902 में बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 17 रन देकर सात विकेट लिए थे.

तब ऑस्ट्रेलिया की टीम 36 रन पर ढेर हो गई थी जो उसका न्यूनतम स्कोर भी है. ब्रॉड ने अपने 83 टेस्ट मैचों के करियर में 14वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिए.

Advertisement
Advertisement