एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नाम रहा. स्टुअर्ट ब्रॉड ने 8 विकेट झटके तो जो रूट ने शानदार सेंचुरी जड़ी. लेकिन एक और इंग्लिश क्रिकेटर पहले दिन छा गया और वो थे बेन स्टोक्स. स्टोक्स के कैच से तो ब्रॉड भी हैरान रह गए.
स्टोक्स ने पांचवीं स्लिप में यह कैच लपका और इसे देखकर हर कोई दंग रह गया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम वोग्स ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर ब्रॉड की गेंद पर बल्ला अड़ा दिया. गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और पांचवीं स्लिप से बाहर से ही जा रही थी.
स्टोक्स ने हवा में अपनी दाईं तरफ शानदार डाइव लगाकर कैच लपक लिया. ब्रॉड भी इस कैच को देखकर दंग रह गए और उनके रिऐक्शन से समझ आ गया कि उन्हें उम्मीद नहीं था कि यह विकेट उनकी झोली में जाएगा. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 रन पर 5 विकेट हो गया था.
देखें स्टोक्स का हैरतअंगेज कैचः