scorecardresearch
 

Stuart Broad Pub Fire: स्टार क्रिकेटर के पब में लगी आग, जलकर खाक हो गई छत

इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड ने पब में लगी आग की तस्वीर शेयर की है. नॉटिंघमशायर में मौजूद इस पब में देर रात आग लगी, जिसके बाद आसपास के लोगों और फायर ब्रिगेड ने इसे बुझाया.

Advertisement
X
 Stuart Broad Pub Fire
Stuart Broad Pub Fire
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड का भारी नुकसान
  • नॉटिंघमशायर में मौजूद पब में लगी आग

इंग्लैंड के स्टार बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड इस वक्त न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ में खेल रहे हैं. लेकिन इस बीच उनके लिए एक बुरी खबर मैदान से बाहर से आई है. स्टुअर्ट ब्रॉड के पब में आग लग गई और भारी नुकसान हुआ. उन्होंने खुद तस्वीर ट्वीट कर लोगों को इसकी जानकारी दी. 

स्टुअर्ट ब्रॉड क्रिकेट के अलावा कई बिजनेस में इन्वेस्ट करते हैं, इनमें से ही एक पब का बिजनेस भी है. इंग्लैंड के नॉटिंघमशायर में मौजूद पब में आग लग गई, जिसकी वजह से जबरदस्त नुकसान हुआ.

जानकारी के मुताबिक, स्टुअर्ट ब्रॉड के पब का नाम ‘Tap and Run’ है, जिसे अवॉर्ड भी मिला हुआ है. ये आग देर रात को 3 बजे लगी, जिसकी वजह से पब की छत को नुकसान पहुंचा. स्टुअर्ट ब्रॉड ने ट्वीट कर लिखा कि सुबह मुझे इस खबर पर यकीन नहीं हुआ, पता नहीं अभी भी हो रहा है या नहीं. 

Advertisement


इंग्लिश क्रिकेटर ने लिखा कि हमारे शानदार पब में सुबह-सुबह आग लग गई. अच्छी बात यह है कि किसी को भी चोट नहीं पहुंची है, नॉटिंघमशायर फायर सर्विस ने उनकी काफी मदद की और आसपास के लोगों ने भी अच्छा सपोर्ट किया, जिसके लिए वह शुक्रगुज़ार हैं.

पब की ओर से भी आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा बयान जारी किया गया है. बयान में कहा गया कि 11 जून को टैप एंड रन पब में आग लग गई, ऐसे में यहां पर कुछ दिन के लिए सर्विस बंद रहेगी. जितनी भी बुकिंग है, सभी को रद्द किया जा रहा है. हम सोशल मीडिया के जरिए लोगों को आगे की जानकारी देते रहेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement