scorecardresearch
 

एशेज 4th टेस्ट:100 मिनट में 60 रनों पर ढेर ऑस्ट्रेलियाई टीम

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन जो कुछ भी हुआ उस पर विश्वास कर पाना मुश्किल लगता है. मजबूत बैटिंग ऑर्डर वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन महज 60 रनों पर सिमट गई.

Advertisement
X
ब्रॉड ने झटके 8 विकेट
ब्रॉड ने झटके 8 विकेट

एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन जो कुछ भी हुआ उस पर विश्वास कर पाना मुश्किल लगता है. मजबूत बैटिंग ऑर्डर वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन महज 60 रनों पर सिमट गई. स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड की ओर से 8 विकेट झटके जबकि स्टीवन फिन और मार्क वुड ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisement

सीरीज में 2-1 की बढ़त के साथ खेल रहे इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे. मिशेल जॉनसन 13 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को 14 रन एक्स्ट्रा के मिले.

क्रिस रोजर्स (0), डेविड वार्नर (0), स्टीव स्मिथ (6), शॉन मार्श (0), माइकल क्लार्क (10), क्रिस वोग्स (1), पीटर नेविल (2), जॉनसन, मिशेल स्टार्क (1), नाथन लियोन (9) आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. जोश हेजलवुड 4 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. नेविल को फिन ने आउट किया जबकि वार्नर का विकेट वुड के खाते में गया.

बाकी के आठ बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने. ब्रॉड ने 9.3 ओवर में 15 रन देकर आठ विकेट झटके, जो टेस्ट क्रिकेट में अभी तक का उनका बेस्ट प्रदर्शन भी है. पहली 25 गेंदों के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट गंवा दिए थे.

Advertisement

इसके साथ ही ब्रॉड इंग्लैंड की ओर से 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए. उन्होंने 83 टेस्ट मैचों में यह कारनामा कर दिखाया.

Advertisement
Advertisement