ISL 2023 Bengaluru FC vs Kerala Blasters Match: खेल चाहे फुटबॉल हो या क्रिकेट, फैन्स की भावनाएं हमेशा उस खेल से जुड़ी रहती हैं. अपनी टीम की जीत से फैन्स फूले नहीं समाते हैं, तो हार से उन्हीं फैन्स का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है.
ऐसा ही कुछ भारतीय घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग (ISL) में भी देखने को मिला है. आईएसएल में इस समय नॉकआउट राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी के तहत एक मुकाबले में बेंगलुरु एफसी ने केरल ब्लास्टर्स को 1-0 से करारी शिकस्त दी.
मैच में एकमात्र गोल सुनील ने दागा
मैच में यह एक गोल सुनील छेत्री ने एक्स्ट्रा टाइम के 96वें मिनट में फ्री-किक से दागा. बस इसी गोल पर एक ऐसा विवाद उपजा, जो अब तक शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी विवाद के चलते केरल में सुनील छेत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं. उनका पुतला तक जलाया गया.
विवाद बढ़ने पर सुनील छेत्री की पत्नी सोनम भट्टाचार्य को सामने आना पड़ा और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आलोचकों को करारा जवाब दिया. सोनम ने कहा कि हम लोग सभ्य समाज में रहते हैं और अपनी सभ्यता कैसे भूल सकते हैं.
फ्री-किक से दागे गोल पर उपजा विवाद
दरअसल, मैच में केरल टीम के फाउल पर बेंगलुरु को फ्री-किक मिली थी. यह फ्री-किक सुनील छेत्री ने ली. इसी दौरान स्टार प्लेयर सुनील छेत्री ने फ्री-किक पर तेजी से शॉट खेलकर गोल दाग दिया. जबकि केरल ब्लास्टर्स के खिलाड़ियों ने विरोध करते हुए कहा कि वे तैयार नहीं थे और सुनील छेत्री ने पहले ही शॉट लगा दिया था.
विरोध के साथ ही केरल के प्लेयर्स मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे. तब बेंगलुरु को जीत दे दी गई. इसके बाद से ही केरल में सुनील और उनकी फैमिली को आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं. इसी बीच सोनम ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'फुटबॉल, मैच, जुनून और समर्थन के बीच, हम एक दूसरे के साथ दयालु और सभ्य होना कैसे भूल गए? केरल एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है. वहां के लोग काफी अच्छे हैं. मुझे नहीं लगता कि ऐसा विरोध होना चाहिए.'