scorecardresearch
 

टीम INDIA की जीत के जश्न में डूबे दिग्गज, कपिल देव और सुनील गावस्कर ने किया भांगड़ा, देखें Video

टीम इंडिया की जीत का जश्न भारतीय क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों ने आजतक के साथ ढोल की थाप पर भांगड़ा करके मनाया.  रवींद्र जडेजा ने जैसे ही विजयी चौका लगाया, दोनों महान खिलाड़ी खुद को जश्न मनाने से नहीं रोक सके और ढोल की थाप पर जमकर भांगड़ा किया.

Advertisement
X
टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबे सुनील गावस्कर और कपिल देव, ढोल की थाप पर किया भांगड़ा. (Aajtak Photo)
टीम इंडिया की जीत के जश्न में डूबे सुनील गावस्कर और कपिल देव, ढोल की थाप पर किया भांगड़ा. (Aajtak Photo)

भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद एक बार फिर खिताब अपने नाम किया. न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसे भारत ने 49 ओवर में 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. टीम इंडिया की इस जीत का जश्न भारतीय क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों ने आजतक के साथ ढोल की थाप पर भांगड़ा करके मनाया. 

Advertisement

भारत की 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कप्तान रहे कपिल देव और लेजेंडरी बैटर सुनील गावस्कर आजतक के साथ बतौर एक्सपर्ट मौजूद थे. कपिल देव आजतक के स्टूडियो में मौजूद थे, जबकि गावस्कर दुबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे. रवींद्र जडेजा ने जैसे ही विजयी चौका लगाया, दोनों महान खिलाड़ी खुद को जश्न मनाने से नहीं रोक सके और ढोल की थाप पर जमकर भांगड़ा किया.

यह भी पढ़ें: 'असाधारण खेल के असाधारण नतीजे...', चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम की जीत पर बोले पीएम मोदी

जैसे ही रवींद्र जडेजा ने गेंद को कनेक्ट किया, उन्हें पता चल गया कि यह विजयी शॉट है. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज विजयी रन बनाने के बाद इतना उत्साहित था कि वह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विलियम ओरोर्के से जा टकराया. केएल राहुल ने दबाव में एक और अच्छी पारी खेली और कूल अंदाज में अपनी बाहें उठाईं और जश्न मनाना शुरू कर दिया. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह सबसे पहले मैदान में दौड़े और उनके पीछे पीछे वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर भी आ पहुंचे. सभी ने केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को गले लगाया. सीनियर खिलाड़ियों ने चेंज रूम के बाहर मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ जश्न मनाया. 

Advertisement

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया की जीत पर आतिशबाजी शुरू हुई, भारतीय खिलाड़ी तिरंगे में लिपट गए. "लेहरा दो" और "चक दे ​​इंडिया" की धुनों पर दर्शकों ने थिरकना शुरू कर दिया. न्यूजीलैंड की ओर से दिया गया 252 रनों का लक्ष्य बहुत कठिन तो नहीं था, लेकिन धीमी और असमतल उछाल वाली पिच ने यह सुनिश्चित किया कि मैच में पर्याप्त उतार-चढ़ाव आए, जिससे रोमांच अंत तक बना रहे.

लक्ष्य का पीछा करने के दौरान भारतीय टीम ने बिना विकेट के 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. इसके बाद गिल और कोहली के रूप में लगातार दो झटके लगे. स्पिनर्स के खिलाफ  रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. दो कड़े ओवरों के बाद रोहित शर्मा ने 27वें ओवर में रचिन रवींद्र के खिलाफ क्रीज से बाहर निकलने का फैसला किया, लेकिन गड़बड़ी कर बैठे और 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए.

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की क्या हो रणनीति, कौन होगा 'X' फैक्टर?

रोहित के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. भारत 105/0 के आरामदायक स्कोर से अचानक 122/3 के स्कोर पर आ गया.​ स्पिनर्स की बदौलत जल्दी-जल्दी तीन विकेट झटककर न्यूजीलैंड ने खेल में वापसी कर ली. मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र जैसे गेंदबाजों ने भारतीय पारी की गति को धीमा कर दिया, लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी में पर्याप्त गहराई और स्पिन के अच्छे खिलाड़ियों ने यह सुनिश्चित किया कि अंत में कोई नाटकीय स्थिति न बने. श्रेयस अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े. अय्यर ने खास तौर पर स्पिन के खिलाफ मौके भुनाए और तीन छक्के लगाए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: India Won Champions Trophy: 25 साल बाद न्यूजीलैंड से लिया बदला... सौरव गांगुली का शतक नहीं कर सका वो रोहित शर्मा ने कर दिखाया, जीती चैम्पियंस ट्रॉफी

दुबई की धीमी पिच फिरकी गेंदबाजों के सामने रन बनाना आसान नहीं था, लेकिन श्रेयस अय्यर की 48 और अक्षर पटेल की 29 रन की पारी ने भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचाने में मदद की. पर्याप्त विकेट हाथ में होने के कारण निचले क्रम ने लक्ष्य को आसानी से हासिल किया. हार्दिक पांड्या ने बीच में कुछ अच्छे शॉट्स लगाकर रन और बॉल का अंतर खत्म किया. केएल राहुल ने दबाव में एक और सूझबूझ भरी पारी खेली और 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. मेन इन ब्लू ने चार विकेट हाथ में रहते हुए टारगेट चेज कर लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement