IND vs SA T20 World Cup 2022: भारतीय टीम को आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना तीसरा मैच खेलना है. यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया ने अब तक अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं.
ऐसे में भारतीय टीम अपना यह तीसरा मैच भी जीतकर सेमीफाइनल की राह और ज्यादा आसान कर लेगी. मगर इससे पहले पूर्व भारतीय लीजेंड सुनील गावस्कर और मदन लाल ने टीम इंडिया को एक वॉर्निंग दी है. उन्होंने कहा है कि अफ्रीका के खिलाफ मैच में एक स्पिनर कम खिलाकर एक्स्ट्रा बल्लेबाज खिलाना चाहिए.
ऋषभ पंत की बजाय दीपक हुड्डा को मौका दें
सुनील गावस्कर ने आजतक से बात करते हुए कहा कि पर्थ की पिच पर तेज गेंदबाजों को उछाल मिलेगा. इस बाउंसी पिच पर टीम इंडिया को एक स्पिनर कम खिलाकर दीपक हुड्डा जैसे ऑलराउंडर को मौका देना चाहिए. हुड्डा स्पिन ऑलराउंडर हैं, जो बैटिंग के साथ 2-3 ओवर गेंदबाजी भी करा सकते हैं. गावस्कर की बात से पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा भी सहमत दिखे. उन्होंने ऋषभ पंत की बजाए हुड्डा को प्राथमिकता देने की बात कही.
गावस्कर ने की हुड्डा को प्लेइंग-11 में खिलाने की बात
गावस्कर ने कहा कि पर्थ की पिच पर अफ्रीकी तेज गेंदबाज घातक साबित हो सकते हैं. उनसे टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है. ऐसी पिच पर प्लेइंग-11 में एक स्पिनर कम खिलाकर दीपक हुड्डा जैसे ऑलराउंडर को मौका देना चाहिए, जो आपको बैटिंग में भी मजबूती देता है.
पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने आगे कहा, 'उन्हें (टीम मैनेजमेंट) दीपक हुड्डा के बारे में सोचना चाहिए. वो आखिरी आखिरी में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. रनिंग बिटविन द विकेट भी अच्छी है. गेंदबाजी में भी 2-3 ओवर कर सकते हैं.'
मदन लाल ने भी टीम इंडिया को दी ये सलाह
इसी पैनल में बैठे दिग्गज मदन लाल ने भारतीय टीम को कसी हुई फील्डिंग करने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा कि अफ्रीका के खिलाफ कोई चूक नहीं करनी चाहिए. हर कैच लेना होगा और फील्डिंग में रन बचाने ही होंगे. मदनलाल ने कहा, 'अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए मैं तो इतनी ही सलाह दूंगा कि टीम इंडिया पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं. फील्डिंग में बिल्कुल भी ढील नहीं देना है. कैच भी लेना होगा.'
मैच के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रिली रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वायने पर्नेल/मार्को जानसेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा.