Sunil Gavaskar on Sarfaraz Khan: भारतीय घरेलू टीम में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे स्टार बल्लेबाज सरफराज खान इस समय टीम इंडिया में जगह बनाने और डेब्यू के लिए जूझ रहे हैं. उन्होंने पिछले तीन घरेलू सीजन में 2441 रन बना डाले, मगर बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी है कि उनकी ओर देखती तक नहीं है.
भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेला है. इसके शुरुआती दो मैचों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को जगह मिल गई है. मगर सरफराज अब भी इंतजार कर रहे हैं. सरफराज को नहीं चुने जाने को लेकर उनकी शारीरिक फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे थे.
गावस्कर ने सेलेक्शन कमेटी को लगाई लताड़
मगर अब इसी मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने उनका सपोर्ट किया है. उन्होंने सेलेक्शन कमेटी को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि उन्हें यह देखकर सेलेक्शन करना चाहिए कि व्यक्ति क्रिकेट के लिए फिट है या नहीं. किसी का शरीर या कद-काठी देखकर सेलेक्शन नहीं करना चाहिए. गावस्कर ने कहा कि यदि बीसीसीआई को टीम में स्लिम और ट्रिम लड़के चाहिए, तो उन्हें फैशन शो में जाना चाहिए.
'चयन के लिए यो-यो टेस्ट अकेला मापदंड नहीं'
सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, 'दिन के आखिर में, यदि आप अनफिट हैं, तो आप शतक पूरा नहीं कर सकेंगे. इसलिए क्रिकेट में फिटनेस बेहद जरूरी है. यदि आप यो-यो टेस्ट या और भी जो कुछ कराते हैं, उससे मुझे कोई समस्या नहीं है. मगर यो-यो टेस्ट अकेला ही मापदंड नहीं हो सकता. आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वह व्यक्ति क्रिकेट के लिए भी पूरी तरह फिट हो. वह जो कोई भी व्यक्ति है, यदि क्रिकेट के लिए फिट है, तो मुझे नहीं सकता की कोई समस्या होनी चाहिए.'
'मॉडल लाकर उन्हें बैट और बॉल थमाना चाहिए'
पूर्व कप्तान गावस्कर ने कहा, 'वह शतक लगाने के बाद भी फील्ड से बाहर नहीं रहता है. वह वापस मैदान में आता है और सभी को बताता है कि वह क्रिकेट के लिए फिट है. यदि आप सिर्फ स्लिम और ट्रिम लड़के ही तलाश रहे हैं, तो फिर आपको किसी फैशन शो में जाना चाहिए और वहां से कुछ मॉडल लाकर उन्हें बैट और बॉल थमाना चाहिए. इसके बाद उन्हें टीम में शामिल कर लें. आपके पास सभी शेप और साइज के क्रिकेटर हैं. साइज के हिसाब से मत जाइए. रनों और विकेटों के हिसाब से चुनना चाहिए.'