वेस्टइंडीज़ को टी-20 सीरीज़ में मात देने के बाद भारतीय टीम आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है. फुल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत हुई है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस जीत के बीच भी कप्तान रोहित शर्मा के लिए नई चुनौती बता दी है. सुनील गावस्कर का कहना है कि खिलाड़ियों की फिटनेस एक सबसे बड़ी चिंता बनेगी.
भारतीय टीम की आने वाली चुनौतियों को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि मेरे हिसाब से सबसे बड़ी मुश्किल खिलाड़ियों को मानसिक-शारीरिक रूप से फिट बनाए रखना होगा. सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया की सभी टीमें इस वक्त बड़ी मात्रा में क्रिकेट खेल रही हैं.
क्लिक करें: 6 साल बाद T-20 में नंबर-1 बनी टीम इंडिया, जो विराट कोहली ना कर सके वो रोहित शर्मा ने किया
'लगातार क्रिकेट खेलेंगे प्लेयर्स'
सुनील गावस्कर ने कहा कि अभी दो महीने आईपीएल चलेगा, उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 होंगे, फिर टीम इंडिया को इंग्लैंड में जाकर टेस्ट, टी-20 खेलना है. ऐसे में इसके बाद जाकर कहीं टी-20 वर्ल्डकप का नंबर आ पाएगा, कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनजमेंट के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही होगी.
गौरतलब है कि साल 2022 की शुरुआत से ही टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेल रही है. साउथ अफ्रीका में खत्म हुई सीरीज़ के बाद भारत ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ खेली. अब कुछ दिने में ही श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज़ शुरू हो जाएगी. इसके बाद आईपीएल आना है.
कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ के सामने यही चुनौती है कि टी-20 वर्ल्डकप तक खिलाड़ियों की फिटनेस को कैसे सही बनाकर रखें. राहुल द्रविड़ ने भी इस बात पर अपनी राय रखी और कहा कि हमारी कोशिश है कि हर खिलाड़ी को मौका मिले, ताकि कुछ प्लेयर्स को आराम भी मिल सकें.
बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के आखिरी मैच में विराट कोहली, ऋषभ पंत को आराम दिया गया था. जबकि यह दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में भी नहीं खेलेंगे.