भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कप्तानी पर छिड़े विवाद पर खुलकर बात की. विराट ने बताया कि उन्हें सेलेक्शन मीटिंग के दौरान ही वनडे की कप्तानी से हटाने की बात पता चली थी. कोहली के इस बयान पर घमासान मचा है, इस बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का बड़ा बयान सामने आया है.
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि सेलेक्शन कमेटी ने बात सार्वजनिक करने से पहले विराट कोहली को जानकारी दी, इसपर किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए. अगर विराट को मीडिया द्वारा पता लगता, तब यह एक बुरी बात होती'.
बता दें कि भारतीय टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के रवाना होगी. सुनील गावस्कर ने कहा कि खिलाड़ियों को इन सभी विवादों से दूर रहना चाहिए और इन सभी बातों का असर टीम के प्रदर्शन बिल्कुल नहीं पड़ेगा.
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि किसी भी खबर के पहले सोर्स से ज्यादा खुद खिलाड़ी से कन्फर्म करना चाहिए. गावस्कर के मुताबिक, जब दो बड़े खिलाड़ियों के बीच में कप्तानी के लेकर सवाल उठते हैं, तब मीडिया दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद की इस तरह की खबरें हमेशा से चलाती रही है.
सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि विराट कोहली के बयान के बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली की जिम्मेदारी बनती है कि वो इस बारे में खुलकर बात करें.
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा कि उन्हें कप्तानी से हटाने के डेढ़ घंटे पहले सिलेक्शन मीटिंग में बताया गया कि आपको वनडे टीम के कप्तान पद से हटाया जा रहा है.