IND vs SA, Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. कप्तान डीन एल्गर ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते अफ्रीकी टीम ने 240 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था. एल्गर 96 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.
वैसे, दूसरे टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए कुछ राहत भरी खबर लेकर आया. आउट ऑफ फॉर्म चल रहे अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में तेज अर्धशतक बनाए, जिसके चलते टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को सम्मानजनक लक्ष्य दे पाई. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी की.
पुजारा को अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए कई मौकों पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में 86 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 53 रन बना डाले. भारतीय टेस्ट टीम के अभिन्न सदस्य पुजारा पिछले एक साल से आउट ऑफ फॉर्म थे. अब पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पुजारा की प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला से की है.
गावस्कर ने सुपरस्पोर्ट से कहा, 'जब मैं उन्हें देखता हूं तो वह मुझे हाशिम की याद दिलाते हैं. हाशिम अमला को बल्लेबाजी करते हुए देखना, आपको पता होता था कि वह शांत रहते हैं और ऐसा लगता था कि सब कुछ नियंत्रण में है. गेंद पिच से कुछ करती थी, लेकिन उनके रहते चिंता नहीं होती थी क्योंकि टर्निंग पिचों पर भी वह अच्छी बैटिंग करते थे. भारत में हाशिम जिस तरह से बल्लेबाजी करते थे, उससे लगता था कि पिच से कुछ नहीं हो रहा है. चेतेश्वर पुजारा के साथ भी यही बात है.'
गावस्कर ने जोर देकर कहा कि पुजारा जैसे खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम के लिए काफी शानदार हैं. उन्होंने कहा, 'आपके ड्रेसिंग रूम में पुजारा जैसे खिलाड़ियों का होना शानदार है. चेंजिंग रूम में चेतेश्वर पुजारा के स्वभाव वाले किसी व्यक्ति का होना बिल्कुल शानदार होगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैदान पर तनाव के कई क्षण आते हैं. जब आपके पास कोई ऐसा कोई खिलाड़ी हो जो इसके बारे में शांति से सोचने वाला हो और आपको सही राय देने वाला हो, तो इससे बहुत फर्क पड़ता है.'