scorecardresearch
 

Virat Kohli-Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं सुनील गावस्कर, विराट कोहली को लेकर की ये भविष्यवाणी

हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया था. वहीं विराट पूरे दौरे पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए थे.

Advertisement
X
विराट कोहली और हार्दिक पंड्या
विराट कोहली और हार्दिक पंड्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हार्दिक ने इंग्लैंड दौरे पर किया शानदार प्रदर्शन
  • सुनील गावस्कर ने की हार्दिक की जमकर तारीफ

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. हार्दिक ने पहले गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे. वहीं बैटिंग में भी दमखम दिखाते हुए अर्धशतक जड़ दिया था. हार्दिक के ऑलराउंड खेल की बदौलत टीम इंडिया सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही थी.

Advertisement

अब महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की है. गावस्कर का मानना है कि हार्दिक के खेल में जो परिपक्वता (maturity) आई है वह शानदार है. इसके अलावा गावस्कर ने आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली को लेकर भी बड़ी बात कही है.

गावस्कर ने आजतक से कहा, 'उनके क्रिकेट में जो परिपक्वता आई है वह अविश्वसनीय है. अगर आपके पास नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए आने वाला खिलाड़ी ऑलराउंडर है, जो पारी को गति दे सकता है एवं किसी भी समय तेज बल्लेबाजी कर सकता है और छक्के लगा सकता है तो यह शानदार है. इसके अलावा बीच के ओवरों में आकर जब बल्लेबाज रन बनाना चाह रहे होते हैं, उन ओवर्स के दौरान गेंदबाजी करते हुए वह विकेट हासिल कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या को अच्छा करते देखना वाकई शानदार है.'

Advertisement

विराट में काफी क्रिकेट बाकी: गावस्कर

गावस्कर ने कहा कि भारत को अपने शीर्ष क्रम की खराब फॉर्म से चिंतित नहीं होना चाहिए. गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन की तिकड़ी में काफी क्रिकेट बचा है.

गावस्कर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का विषय है. इन सभी खिलाड़ियों का करियर शानदार रहा है. हमें जल्दबाजी नहीं करना चाहिए क्योंकि उनके पास भारतीय क्रिकेट में योगदान देने के लिए काफी समय है. उनके पास अभी भी  बहुत कुछ बचा है. अगर निचला क्रम और मिडिल ऑर्डर भी शीर्ष क्रम की तरह विफल होता है तो आपको शायद अन्य विकल्पों पर गौर करने की जरूरत है.'

हार्दिक रहे प्लेयर ऑफ द सीरीज

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में आयोजित तीसरे वनडे में हार्दिक पंड्या ने जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन के विकेट चटकाए थे. पंड्या यही नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने 55 गेंदों में 71 रन बनाए और ऋषभ पंत के साथ पांचवें विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी भी की. हार्दिक ने वनडे सीरीज में 100 रन बनाने के अलावा कुल छह विकेट हासिल किए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.


 

Advertisement
Advertisement