scorecardresearch
 

नरेन पर ऑफ स्पिन गेंद फेंकने पर लगा प्रतिबंध

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले कैरेबियाई स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण में ऑफ स्पिन गेंदें फेंकने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Advertisement
X
Sunil Naraine
Sunil Naraine

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले कैरेबियाई स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा संस्करण में ऑफ स्पिन गेंदें फेंकने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

Advertisement

बीसीसीआई ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण यह निर्णय लिया और बुधवार को एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की. नरेन को हालांकि दूसरे किस्म की गेंदें फेंकने की इजाजत है. नरेन पर आईपीएल-8 में अपनी टीम की ओर से हिस्सा लेने पर भी रोक नहीं है.

बयान में कहा गया है, 'नरेन की ऑफ स्पिन गेंदबाजी एक्शन लॉ ऑफ क्रिकेट के नियम 24.2 का उल्लंघन करता है. इसलिए नरेन को बीसीसीआई के टूर्नामेंटों में ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित किया जाता है.'

Advertisement
Advertisement