Sunil Narine: आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन को भी रिटेन करने का फैसला किया था. अब इस कैरिबियाई स्पिनर ने केकेआर फ्रेंचाइजी का शुक्रिया अदा किया है और केकेआर को अपना दूसरा घर बताया है.
गौरतलब है कि नरेन को केकेआर ने छह करोड़ रुपए में रिटेन किया है. उनके अलावा वेस्टइंडीज के ही आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), युवा भारतीय बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (8 करोड़ रुपये) और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (8 रुपये) को भी फ्रेंचाइजी ने बरकरार रखने का फैसला किया है.
नरेन ने गुरुवार को रिलीज हई लघु फिल्म 'द कमबैक किंग' में कहा, 'केकेआर के अलावा और कोई जगह नहीं है जो मुझे पसंद है क्योंकि मैंने अपना सारा क्रिकेट यहीं खेला है. मैं फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करना जारी रखना पसंद करूंगा यह अपने घर से दूर मेरा दूसर घर है. इसलिए, मुझे उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रह सकता है.'
नरेन ने अपने गेंदबाजी एक्शन को लेकर हुए विवाद पर भी खुलकर बात की, जिसके लिए उन्हें सबसे पहले 2014 के चैंपियंस लीग टी20 और फिर आईपीएल के 2015 एवं 2020 के सीजन में रिपोर्ट किया गया था. नतीजतन 33 वर्षीय इस गेंदबाज को कई बार अपने एक्शन को बदलना पड़ा है.
नरेन ने कहा, 'साल 2020 में अवैध गेंदबाजी एक्शन के लिए बुलाया जाना काफी कठिन था! लेकिन दिन के अंत में क्रिकेट मेरे लिए कभी आसान नहीं रहा. मेरे पास अभी जो कुछ भी है उसके लिए मुझे परिश्रम करना पड़ा. इसलिए यह एक रास्ते का पत्थर की तरह था जहां मुझे गहरी खुदाई करनी थी, कड़ी मेहनत करनी थी और शीर्ष पर आना था.'
सुनील नरेन 134 मैचों में 143 विकेट लेकर केकेआर के सबसे सफलतम गेंदबाज हैं और आईपीएल इतिहास के सातवें सबसे सफल बॉलर हैं. नरेन ने गौतम गंभीर की कप्तानी में साल 2012 और 2014 में केकेआर के खिताबी अभियान में अभिन्न भूमिका निभाई थी. आईपीएल के पिछले सीजन में भी नरेन ने कुल 16 विकेट चटकाए थे, जहां केकेआर की टीम रनर-अप रही थी.