वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑफ स्पिनर सुनील नरेन के गेंदबाजी एक्शन पर अभी भी काम जारी है और उन्होंने अपना नाम वर्ल्ड कप टीम से वापस ले लिया है.
एक्शन पर काम करने के चलते ही वह भारत और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं गए थे. वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ (डब्ल्यूआईपीए) के पूर्व अध्यक्ष दीनानाथ रामनारायण ने कहा कि नरेन ने वर्ल्ड कप से हटने का फैसला कर लिया है. उन्होंने पहले ही यह तक संकेत दिए थे कि गेंदबाजी एक्शन पर काम करने के कारण यह ऑफ स्पिनर ऐसा करेगा.
रामनारायण ने ट्वीट किया, 'सुनील नारायण, वह वर्ल्ड कप 2015 से बाहर हो जाएगा. मैं सुनील को शुभकामनाएं देता हूं कि वह अपने गेंदबाजी मुद्दों पर कड़ी मेहनत करता रहे.' पिछले साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राडर्स की ओर से खेलने के दौरान से ही नरेन का एक्शन समीक्षा के दायरे में था और बाद में उन्हें बीसीसीआई द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से निलंबित कर दिया गया.
नरेन वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस लेते हुए कहा, 'अभी तक मैंने जिस तरह से गेंदबाजी एक्शन में सुधार किया है उससे मैं संतुष्ट हूं... मैं वर्ल्ड कप से नाम वापस ले रहा हूं. वर्ल्ड कप में जाना जल्दबाजी हो जाएगी. मैं तब तक वापसी नहीं करूंगा जब तक अपने गेंदबाजी एक्शन के लिए 100 परसेंट पक्का ना हो जाऊं.'
इनपुट भाषा से