इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को दूसरे मुकाबले में 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने अच्छी शुरुआत हासिल की थी. लगातार विकेट गिरने के बाद चेन्नई की पारी संभल नहीं पाई और वह लक्ष्य से 22 रन दूर रह गई. चेन्नई की तरफ से प्लेसी ने 33, ब्रेवो ने 25 और धोनी ने 20 रनों का योगदान दिया.
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई के गेंदबाजों की खूब धुनाई की. हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 का स्कोर बनाया. हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वार्नर ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाया. वार्नर ने महज 28 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. शिखर धवन 37 और इयोन मॉर्गन ने 32 रनों की नाबाद पारी खेली. चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने 25 रन देकर चार विकेट लिए. देखें लाइव स्कोरकार्ड
इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. चेन्नई अंकतालिका में टॉप पर चल रही है, वहीं हैदराबाद को अपनी स्थिति बेहतर करने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है.