scorecardresearch
 

IPL-12: चेन्नई के बाद अब हैदराबाद का विजयरथ रोकने उतरेगी मुंबई

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल सीजन 12 का 19वां मुकाबला आज रात 8 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement
X
Hyderabad vs Mumbai (SRH vs MI) IPL 2019
Hyderabad vs Mumbai (SRH vs MI) IPL 2019

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल सीजन 12 का 19वां मुकाबला आज रात 8 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली को उसके घर में मात देने के बाद हैदराबाद को अपने घर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. इस मैच में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है. हैदराबाद की टीम काफी संतुलित लग रही है तो वहीं सभी जानते हैं कि मुंबई अपने दिन किसी भी टीम को धूल चटाने का दम रखती है और उसने बीते मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी मात देकर यह साबित भी किया है.

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद को यह मैच अपने घर में खेलना है और इस लिहाज से इस मैच में उसका पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है. डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी बेहतरीन फॉर्म में है और हैदराबाद की सफलता का अब तक का सबसे बड़ा कारण भी है. इन दोनों के सामने अब इस लीग का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण होगा. मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा जैसे गेंदबाज हैं जो टी-20 प्रारुप के दिग्गज गेंदबाज माने जाते हैं.

Advertisement

वहीं जेसन बेहरेनडॉर्फ ने भी पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में हैदराबाद की राह आसान नहीं होगी. वॉर्नर और बेयरस्टो के अलावा हैदराबाद के पास मनीष पांडे, यूसुफ पठान, विजय शंकर भी हैं. अगर हैदराबाद की गेंदबाजी की बात की जाए तो यह भी उसका मजबूत पक्ष है क्योंकि उसके पास कप्तान भुवनेश्वर कुमार के अलावा राशिद खान जैसा करिश्माई गेंदबाज भी हैं.

हैदराबाद के पास गेंदबाजी में अच्छे विकल्प हैं. मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन को टीम प्रबंधन बड़ी चालाकी से इस्तेमाल करता आया है. दिल्ली के खिलाफ नबी खेले थे और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था. टीम प्रबंधन इन दोनों को बदल-बदल कर इस्तेमाल करता आया है. हो सकता है कि मुंबई के खिलाफ शाकिब मैदान पर उतरें.

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी पिछले मैच में अच्छी चली थी. खासकर हार्दिक पंड्या ने अपना कमाल दिखाया था और आठ गेंदों पर 25 रन बनाए थे. शीर्ष क्रम और मध्यक्रम में उसके पास क्विंटन डि कॉक, कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या के विकल्प हैं.

चेन्नई के खिलाफ सूर्यकुमार ने 59 और क्रुणाल पंड्या ने 42 रन बनाकर टीम को 170 रन तक पहुंचाया और चेन्नई टीम आठ विकेट पर 133 रन ही बना सकी. सनराइजर्स के खिलाफ मुंबई के बल्लेबाज अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करना चाहेंगे. गेंदबाजी में टीम श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और हार्दिक पंड्या पर काफी हद तक निर्भर है.

Advertisement

टीमें:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कंडेय, राहुल चहर, अनुकूल रॉय, क्विंटन डि कॉक, इविन लुइस, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेंघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.

हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, ऋद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टानलेक.

Advertisement
Advertisement