scorecardresearch
 

टीम इंडिया के साथ जुड़े सुरेश रैना, खेलने पर संशय बरकरार

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना वायरल बुखार से उबरकर भारतीय टीम से जुड़ गए हैं. लेकिन उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 अक्तूबर को फिरोजशाह कोटला पर होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में खेलने को लेकर अब भी संशय बना हुआ है.

Advertisement
X
सुरेश रैना
सुरेश रैना

Advertisement

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना वायरल बुखार से उबरकर भारतीय टीम से जुड़ गए हैं. लेकिन उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 अक्तूबर को फिरोजशाह कोटला पर होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच में खेलने को लेकर अब भी संशय बना हुआ है.

बुखार से उबरे रैना
भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर ने बताया कि उनकी फिटनेस की स्थिति के बारे में मीडिया विज्ञप्ति से अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा, 'जहां तक रैना की बात है तो वह टीम से जुड़ गए हैं और उनकी फिटनेस के बारे में आपको मीडिया विज्ञप्ति के जरिये बता दिया जाएगा.'

वनडे सीरीज के लिए रैना की टीम में वापसी हुई है
सुरेश रैना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की थी लेकिन उत्तर प्रदेश का बायें हाथ का यह बल्लेबाज उसके बाद वायरल से पीड़ित हो गया जिसके कारण धर्मशाला में पहले वनडे में नहीं खेल पाया.

Advertisement
Advertisement