यहां देखें वीडियो...
हाल ही में IPL खत्म होने के बाद सुरेश रैना ने अपने लुक में चेंज किया था. सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह नये लुक में नज़र आ रहे हैं. खिलाड़ी #BreaktheBeard कैंपेन के तहत ऐसा कर रहे हैं. रैना ने वीडियो पोस्ट कर लिखा था कि मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मेरी बेटी को मेरी दाढ़ी पसंद नहीं है, इसलिए अपनी बेटी के लिए मैं नया लुक ला रहा हूं.
गौरतलब है कि सुरेश रैना इन दिनों टीम से बाहर हैं, और नीदरलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका नीदरलैंड में ही जॉब करती हैं. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले बीमार बेटी के इलाज को लेकर वह पिछले कुछ महीने क्रिकेट से दूर रहे थे. 30 वर्षीय इस बल्लेबाज को लेकर चर्चा का दौर जारी रहा था कि वे शादी के बाद अब क्रिकेट में रुचि नहीं रखते हैं. जिससे बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा,' लोगों को तो बोलने का मौका चाहिए. मुझे अपनी बेटी को अस्पताल ले जाना है, मुझे घर पर काम करना है. मुझे नहीं पता कि लोग इसके लिए मेरी कितनी आलोचना कर सकते हैं. बाहर का बंदा नही आएगा न ये सब करने ?'
बेटी के लिए रैना ने बदला अपना लुक..देखें PHOTOS