scorecardresearch
 

सुरेश रैना ने किया कुछ ऐसा कि जीत लिया इस कीवी का दिल

सुरेश रैना से गुजरात लायंस के आक्रामक बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम के बेटे रिकन रिले ने मुलाकात की. इस दौरान रैना ने रिले को एक बैट भी गिफ्ट किया.

Advertisement
X
सुरेश रैना मैक्कलम के बेटे रिकन रिले के साथ
सुरेश रैना मैक्कलम के बेटे रिकन रिले के साथ

Advertisement

आईपीएल10 में गुजरात लायंस की टीम के लिए भले ही सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हो लेकिन मैदान के बाहर कुछ ऐसा हुआ कि गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने बैंडन मैक्कलम का दिल जीत लिया, जिस कारण उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें शुक्रिया अदा किया. कुछ समय पहले सुरेश रैना से गुजरात लायंस के आक्रामक बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम के बेटे रिकन रिले ने मुलाकात की.

इस दौरान रैना ने रिले को एक बैट भी गिफ्ट किया और ये बात रिले को खूब पसंद आई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ब्रेंडन मैक्कलम ने सुरेश रैना को शुक्रिया कहा. मैक्कलम ने ट्वीट कर लिखा कि रिले आपसे मिलकर आश्चर्यचकित था. इसके साथ उन्होंने उपहार के लिए धन्यवाद दिया. बता दें कि मैक्कलम के बेटे रिले सुरेश रैना के फैन हैं.

Advertisement

रैना ने ब्रैंडन के द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब बेहतरीन अंदाज में दिया. उन्होंने लिखा कि उन्हें भी रिले के साथ बेहतरीन समय गुजारकर अच्छा लगा. उन्होंने रिले को अच्छा बच्चा बताया, जो हमेशा मुस्कुराता रहता है.

Advertisement
Advertisement