आईपीएल10 में गुजरात लायंस की टीम के लिए भले ही सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हो लेकिन मैदान के बाहर कुछ ऐसा हुआ कि गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने बैंडन मैक्कलम का दिल जीत लिया, जिस कारण उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें शुक्रिया अदा किया. कुछ समय पहले सुरेश रैना से गुजरात लायंस के आक्रामक बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम के बेटे रिकन रिले ने मुलाकात की.
इस दौरान रैना ने रिले को एक बैट भी गिफ्ट किया और ये बात रिले को खूब पसंद आई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ब्रेंडन मैक्कलम ने सुरेश रैना को शुक्रिया कहा. मैक्कलम ने ट्वीट कर लिखा कि रिले आपसे मिलकर आश्चर्यचकित था. इसके साथ उन्होंने उपहार के लिए धन्यवाद दिया. बता दें कि मैक्कलम के बेटे रिले सुरेश रैना के फैन हैं.
Reckon Riley was pretty stoked with his day out! Kind gift from one of his absolute idols! @ImRaina. Massive respect thanks brother! pic.twitter.com/x8HUuPahYz
— Brendon McCullum (@Bazmccullum) April 20, 2017
रैना ने ब्रैंडन के द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब बेहतरीन अंदाज में दिया. उन्होंने लिखा कि उन्हें भी रिले के साथ बेहतरीन समय गुजारकर अच्छा लगा. उन्होंने रिले को अच्छा बच्चा बताया, जो हमेशा मुस्कुराता रहता है.
Welcome brother always treat to see him around the boys junior Bazz nice kid always smiling 👌🏏💪🏻🤙 https://t.co/3D994HburK
— Suresh Raina (@ImRaina) April 20, 2017