भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीदरलैंड दौरे पर उनसे मुलाकात की. सुरेश रैना ने ट्वीट कर लिखा कि जिस इंसान के पास गोल्डन विज़न है उन नरेंद्र मोदी से नीदरलैंड में मिलकर काफी अच्छा लगा. रैना के साथ उनकी पत्नी प्रियंका भी थी. आपको बता दें कि पीएम मोदी पुर्तगाल, अमेरिका दौरे के बाद नीदरलैंड पहुंचे थे.
Delighted to meet the man with golden vision @narendramodi on his exceptionally constructive visit to the #Netherlands. #ModiInNetherlands pic.twitter.com/tQPsmvUQlx
— Suresh Raina (@ImRaina) June 27, 2017
आपको बता दें कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना इन दिनों क्रिकेट से दूर अपनी बेटी ग्रेसिया और पत्नी प्रियंका के साथ पेरिस में अपना समय बिताते हुए दिखे थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे रैना ने फ्रांस में परिवार के साथ एन्जॉय करते हुए अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
इस फोटो में सुरेश रैना अपनी बेटी ग्रेसिया और वाइफ प्रियंका के साथ ब्रेकफास्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. रैना के बाएं हाथ पर बना बेटी ग्रेसिया के नाम का टैटू भी नजर आ रहा है. रैना ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "बोनजौर #पेरिस # ब्रेकफास्ट # ग्रेसिया.'' रैना की इस फैमिली फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.