scorecardresearch
 

लक्ष्मण ने कहा, रैना को शाॅर्ट गेंदों से निपटना सीखना होगा

लक्ष्मण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रत्येक बल्लेबाज के लिए कोई ना कोई क्षेत्र चिंता की बात होता है और सुरेश रैना को लंबे समय से शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ जूझना पड़ा है. लेकिन मुझे लगता है कि उसके पास शार्ट गेंद के खिलाफ रणनीति होनी चाहिए और उम्मीद करते हैं कि वह इस पर कायम रहेगा.’

Advertisement
X
वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण

Advertisement

टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार रहे वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ समस्या का हल निकालने के लिए सुरेश रैना को अपनी बल्लेबाजी की योजनाओं में स्पष्टता लाने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय एकदिवसीय टीम से रैना को बाहर कर दिया गया है लेकिन लक्ष्मण को यकीन है कि यह झटका उन्हें और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा.

'कोई भी बल्लेबाज परफेक्ट नहीं होता'
लक्ष्मण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्रत्येक बल्लेबाज के लिए कोई ना कोई क्षेत्र चिंता की बात होता है और सुरेश रैना को लंबे समय से शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ जूझना पड़ा है. लेकिन मुझे लगता है कि उसके पास शार्ट गेंद के खिलाफ रणनीति होनी चाहिए और उम्मीद करते हैं कि वह इस पर कायम रहेगा.’ हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज लक्ष्मण ने कहा कि कोई भी बल्लेबाज परफेक्ट नहीं होता और रैना अकेले नहीं हैं जिनकी तकनीक में समस्या है.

Advertisement

पुजारा को इनस्विंग पर होती है दिक्कत
वीवीएस ने कहा, ‘हमने देखा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को आफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर परेशानी का सामना करना पड़ा है और पुजारा को अंदर आती गेंद पर समस्या होती है. सभी की अपनी अपनी समस्या होती है क्योंकि कोई बल्लेबाज परफेक्ट नहीं होता. इसलिए रैना को शॉर्ट गेंद का सामना करते हुए काफी स्पष्टता लाने की जरूरत है.’

रैना तेज तर्रार हैं: लक्ष्मण
लक्ष्मण ने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि छोटे प्रारूप में रैना प्रभाव छोड़ने वाले और मैच विजेता हैं. वह मैदान पर तेजतर्रार है, बड़े शॉट खेल सकता है और उपयोगी गेंदबाजी भी कर सकता है. एकदिवसीय और टी20 में वह काफी योगदान दे सकता है.’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए पहचाने जाने वाले लक्ष्मण ने बताया कि वह इस देश के दौरे की तैयारी कैसे करते थे.

पुरानी यादें ताजा कीं
लक्ष्मण ने कहा, ‘1999 के दौरे (एससीजी पर 167 रन की पारी खेली) पर जाने से पहले मैंने पाकिस्तान श्रृंखला के मैच टीवी पर देखे और महसूस किया कि उछाल काफी अधिक है. इसलिए मैंने प्लास्टिक की गेंद के साथ कंक्रीट के विकेट पर अभ्यास का फैसला किया.’ उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में आप बल्ले के पूरे सीधे फेस के साथ नहीं खेल सकते, इसे कोण के साथ लाना होता है. अगर बल्ला सीधा आएगा तो गेंद स्लिप या गली में जाएगी. इसके अलावा युवा बल्लेबाज एक और सामान्य गलती करते हैं कि वे सोचते हैं कि वे शॉर्ट गेंद पर आउट हो जाएंगे लेकिन बल्लेबाज फुल लेंथ की गेंद पर आउट होते हैं.’ लक्ष्मण ने हालांकि कहा कि रैना के बाहर होने से मनीष पांडे और गुरकीरत मान को टीम में स्थान के लिए दावा पेश करने का मौका मिलेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘दोनों घरेलू क्रिकेट में सफल रहे हें. गुरकीरत ने चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ ए त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. वह भी मौके का हकदार है.’लक्ष्मण का मानना है कि टी20 टीम इस बात का संकेत है कि चयनकर्ताओं ने फिलहाल भारत में विश्व टी20 को जीतने को लक्ष्य बनाया है जबकि एकदिवसीय टीम इस बात का संकेत है कि 2019 विश्व कप के मुख्य खिलाड़ी कौन होंगे और महेंद्र सिंह धोनी इस टीम का हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं निश्चित तौर पर धोनी को 2019 विश्व कप तक खेलते हुए देखता हूं क्योंकि वह सुपर फिट है. और इसका कारण यह है कि मैंने उसे चोट के कारण मैच से बाहर होते नहीं देखा. कुछ अंगुली की कुछ चोटों का सामना करना पड़ा है. मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह 2019 विश्व कप तक उपलब्ध रहेगा. मुझे खुशी है कि उसने विजय हजारे ट्राफी में सात मैच खेले क्योंकि उसे तैयारी की जरूरत है.’ आशीष नेहरा को मैच विजेता करार देते हुए लक्ष्मण ने कहा कि वह ऐसे गेंदबाज है जो अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर सकता है.

ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराने का मौका
एकदिवसीय टीम में बरिंदर सरन की मौजूदगी पर लक्ष्मण ने कहा कि मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव जैसे एक आयामी आक्रमण में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की मौजूदगी हमेशा अच्छी होती है. लक्ष्मण का मानना है कि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने का अच्छा मौका है. उन्होंने कहा, ‘भारत के पास शानदार मौका है. वे माइकल क्लार्क, मिशेल जॉनसन और ब्रैड हैडिन के संन्यास और मिशेल स्टार्क के चोटिल होने के बाद सहज नहीं लग रहे. अगर भारत अपनी क्षमता के अनुसार खेलता है तो ऑस्ट्रेलिया को हरा सकता है.’

Advertisement
Advertisement