scorecardresearch
 

सुरेश रैना ने की नवग्रह मंदिर में पूजा-अर्चना

हाल में विवाह करने वाले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने तमिलनाडु के नागपत्तनम जिले के नवग्रह मंदिर में पूजा अर्चना की. तीन अप्रैल को प्रियंका से विवाह करने वाले रैना ने तिरुवेंकादु, कीझापेरूमपाल्लम और तिरुंबरम गांवों में स्थित नवग्रह मंदिरों में पूजा अर्चना की.

Advertisement
X
सुरेश रैना
सुरेश रैना

हाल में विवाह करने वाले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने तमिलनाडु के नागपत्तनम जिले के नवग्रह मंदिर में पूजा की. तीन अप्रैल को प्रियंका से विवाह करने वाले रैना ने तिरुवेंकादु, कीझापेरूमपाल्लम और तिरुंबरम गांवों में स्थित नवग्रह मंदिरों में पूजा अर्चना की.

Advertisement

मंदिर की परिक्रमा करने वाले रैना ने इस दौरान माथे पर चंदन का तिलक और पवित्र भभूति लगा रखी थी.

चेन्नई सुपरकिंग्स के इस स्टार क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए काफी संख्या में लोग मंदिर में जुटे थे.

पुलिस ने बताया कि इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. भक्तों का मानना है कि इन मंदिरों में आकर नौ ग्रहों के कुप्रभावों से बचा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement