Suresh Raina on Maldives Controversy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उन पर मालदीव के मंत्रियों द्वारा की गई विवादित टिप्पणी इन दिनों काफी सुर्खियों में है. बॉलीवुड समेत खेल जगत के भी कई दिग्गजों ने मालदीव के मंत्रियों और विवादित कमेंट करने वाले लोगों पर गुस्सा जाहिर किया है. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, इरफान पठान, हार्दिक पंड्या और शिखर धवन समेत कई प्लेयर्स का नाम भी जुड़ गया है.
रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, 'मालदीव की प्रमुख हस्तियों ने जो टिप्पणी की है, उसे मैंने भी देखा है. इसमें भारतीयों के प्रति नफरत और नस्लवादी टिप्पणी की गई. यह देखना बेहद निराशाजनक रहा है.'
अपनी पोस्ट में रैना ने यह भी बताया कि मालदीप की अर्थव्यवस्था में भारतीयों की भी काफी अहम भूमिका है. उन्होंने आगे लिखा, 'खासकर यह देखते हुए कि भारत उनकी (मालदीव) अर्थव्यवस्था, क्राइसिस मैनेजमेंट और भी कई अन्य पहलुओं पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.'
इन नेताओं ने की विवादित टिप्पणी
बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने एक्स पर अपने लक्षद्वीप दौरे की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और भारतीयों से इस आइलैंड पर घूमने आने की अपील की थी. इसके बाद मालदीव की युवा सशक्तिकरण मामलों की उप मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी के पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
मालदीव के नेता ने पीएम मोदी को 'कठपुतली' भी कहा. हालांकि भारतीय इंटरनेट यूजर्स द्वारा आलोचना करने के बाद शिउना ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी. शिउना के अलावा, एक अन्य मंत्री, जाहिद रमीज़ सहित मालदीव के अन्य अधिकारियों ने भी पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा की तस्वीरों का सोशल मीडिया पर मज़ाक उड़ाया था और कई लोगों ने इसकी तुलना मालदीव से की थी.
इंडियन आइलैंड्स को एक्सप्लोर करना चाहिए
रैना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि कई बार मालदीप की दौरा करने और वहां की सुंदरता की तारीफ करने के बजाए मेरा मानना है कि हमें अपने आत्मसम्मान को प्राथमिकता देना चाहिए. इन घटनाओं के बाद अब हमें एकजुट होना चाहिए और अपने एक्सप्लोर इंडियन आइलैंड्स (#ExploreIndianIslands) को चुनना चाहिए और सपोर्ट करना चाहिए.
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी पूरे मामले पर अपनी बात रखी है. हार्दिक ने कहा, 'भारत के बारे में जो कहा जा रहा है उसे देखकर बेहद दुख हुआ. लक्षद्वीप अपने भव्य समुद्री जीवन और सुंदर समुद्र तटों के कारण एक आदर्श स्थान है. निश्चित रूप से मुझे अपनी अगली छुट्टियों में वहां जाना चाहिए.'
Extremely sad to see what’s being said about India. With its gorgeous marine life, beautiful beaches, Lakshadweep is the perfect get away spot and surely a must visit for me for my next holiday 🫶 #ExploreIncredibleIndia pic.twitter.com/UA7suQArLB
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 7, 2024
इरफान पठान ने भी सुनाई खरी-खरी
मालदीव के मंत्री जाहिद रमीज़ ने भारतीय होटलों को भी खराब बताया था. ऐसे में इसका जवाब पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने दिया. उन्होंने लिखा, 'मैं 15 साल की उम्र से विदेश की यात्रा कर रहा हूं. मैं जिस भी नए देश के दौरे पर गया हूं, वहां की सर्विस देखने के बाद मेरा अपने भारतीय होटलर्स और टूरिज्म की असाधारण सेवा पर विश्वास मजबूत होता गया है. हर एक देश की संस्कृति का सम्मान करते हुए नकारात्मक बातें सुनना काफी निराशाजनक है.'