बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इस जीत के बाद हर तरफ रोहित शर्मा की तारीफ हो रही है. कप्तान धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी रोहित को बड़े मैच का खिलाड़ी कहा.
रैना ने कहा, 'रोहित के साथ बल्लेबाजी करने में हमेशा मजा आता है. वह बड़े मैच का खिलाड़ी है और उसने आज फिर से यह साबित किया. इससे पता चलता है कि वह जिम्मेदारी ले रहा है. असली खेल बल्लेबाजी पावरप्ले से शुरू हुआ और आखिरी दस ओवर तक चला. इस चरण में अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण था.'
उन्होंने कहा, 'हम इस बारे में नहीं सोच रहे हैं कि सेमीफाइनल में हमारा प्रतिद्वंद्वी कौन होगा. हम केवल रात में जीत का जश्न मनाने के बारे में सोच रहे हैं.' बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने कहा कि 300 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल था. उन्होंने कहा, '300 का लक्ष्य हासिल करना मुश्किल था, लेकिन 280 बेहतर लक्ष्य हो सकता था. यदि हम टास जीत जाते तो पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन इस पर हमारा नियंत्रण नहीं है. रूबेल और शाकिब ने शुरू में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हम इसे बरकरार नहीं रख पाए.'
मुर्तजा ने कहा, 'आज को छोड़कर हमारे प्रशंसकों को खुश होना चाहिए. हमारे अधिकतर खिलाड़ियों ने अभी करियर की शुरुआत की है और उन्हें अपने प्रयास से काफी खुश होना चाहिए.'
इनपुट: भाषा