दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लॉयंस के बीच खेले गये मुकाबले में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. मैच के दौरान जब ऋषभ पंत के खिलाफ एलबीडब्लयू की अपील हुई तो उनका ध्यान अंपायर की ओर था, और बस तभी रैना ने उन्हें रन आउट कर दिया.
आखिर क्या हुआ..?
दरअसल, दिल्ली की पारी के दूसरे ही ओवर में जब प्रदीप सांगवान गेंदबाजी कर रहे थे, तो ऋषभ पंत के खिलाफ एलबीडब्लयू की अपील हुई. तो पंत का ध्यान अंपायर की तरफ था, और गेंद पीछे स्लिप में खड़े रैना के पास चली गई. रैना ने सीधा स्टंप पर गेंद मारी, और पंत आउट हो गये.
और जीत गई दिल्ली
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने 19.4 ओवर में 8 विकेट गवां कर 197 रन बना लिए और ये मैच 2 विकेट से जीत लिया. दिल्ली की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली जबकि करुण नायर ने 30 रन बनाए. अपनी शानदार पारी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत की दहलीज तक पहुंचाने वाले श्रेयस अय्यर को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.