लखनऊ के प्रसिद्ध टुंडे कबाब होटल के मालिक मोहम्मद उस्मान ने बताया कि वह केवल पैसे के लिए यह नहीं कर रहे बल्कि रैना से बहुत पहले किया गया वादा भी इसका एक अहम कारण है. उस्मान के मुताबिक रैना जब भी लखनऊ आते हैं वह उनके अमीनाबाद स्थित दुकान में जरूर आते हैं.
उस्मान ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले ही यह वादा किया था कि जब भी रैना की शादी होगी, उनके शादी समारोह में खाना बनाने की जिम्मेदारी उनकी होगी. उस्मान के मुताबिक बीमार होने के कारण वह खुद टुंडे नहीं बनाएंगे लेकिन मोहम्मद अजहर की अगुवाई में बावर्चियों की एक टीम दिल्ली पहुंच चुकी है जहां वह मेहमानों के लिए शामी कबाब, गलावत कबाब, मटन कोरमा और मटन बिरयानी बनाएंगे.
टुंडे बनाने वाली इस टीम के एक सदस्य ने बताया कि यह कबाब पराठे में लपेट कर प्याज के साथ परोसे जाएंगे. गौरतलब है कि बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अकसर टुंडे बनाने वाली इस टीम को मुंबई स्थित अपने घर 'मन्नत' में विभिन्न आयोजनों के दौरान बुलाते रहते हैं. जावेद अख्तर और शबाना आजमी भी इनके बड़े प्रशंसकों में शामिल हैं.
रैना की शादी इस साल से सबसे हाईप्रोफाइल शादियों में से एक मानी जा रही है जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, खेल पत्रकार सहित कई बड़े राजनेता शामिल होंगे.
इनपुट IANS से