scorecardresearch
 

Suresh Raina Srivalli Hook Step, Pushpa: अब सुरेश रैना पर चढ़ा Pushpa का बुखार, हुक स्टेप हो रहा वायरल

अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज होने के बाद ही यह मूवी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है. सिर्फ फिल्म ही नहीं, इसके सभी गाने भी खूब हिट हुए हैं.

Advertisement
X
Suresh Raina (instagram)
Suresh Raina (instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी मूवी 
  • अल्लू अर्जुन ने पुष्पा में किया है लीड रोल 

Suresh Raina, Srivalli Hook Step: अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज होने के बाद ही यह मूवी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है. सिर्फ फिल्म ही नहीं, इसके सभी गाने भी खूब हिट हुए हैं. सोशल मीडिया पर हर जगह इन गानों की मौजूदगी है.

Advertisement

अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना श्रीवल्ली हुक स्टेप आजमाने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने पुष्पा मूवी के सॉन्ग पर डांस करते हुए खुद का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है. रैना के डांस स्टेप को देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने भी फिल्म देखी है.

रैना ने कैप्शन में लिखा, 'मैं रुक नहीं सकता था, लेकिन खुद इसे ट्राई करता था. पुष्पा मूवी में अल्लू अर्जुन भाई ने क्या अविश्वसनीय परफॉर्मेंस दिया है. आपको बहुत सारी सफलता की शुभकामनाएं.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

सुरेश रैना के डांस स्टेप को देखकर फैंस के साथ-साथ अल्लू अर्जुन भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं सके. अल्लू अर्जुन ने रैना की तारीफ करते हुए लिखा, 'ग्रेट.'Allu Arjun Reaction

पुष्पा मूवी का सबसे लोकप्रिय सॉन्ग श्रीवल्ली है, जिसे श्री प्रसाद ने कम्पोज किया है और इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 66 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के हिंदी वर्जन को जावेद अली ने गाया है, वहीं, ओरिजनल वर्जन को सिड श्रीराम ने आवाज दी है.

Advertisement

सुरेश रैना ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रैना ने 18 टेस्ट मैचों में एक शतक की बदौलत 768 रन बनाए. मध्यक्रम बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 226 वनडे इंटरनेशनल मैच भी हैं. इस दौरान रैना ने 5615 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल रहे. वहीं, 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रैना के नाम पर 1604 रन दर्ज हैं.



 

Advertisement
Advertisement