scorecardresearch
 

3 अप्रैल को होगी सुरेश रैना की शादी!

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना वर्ल्ड कप के बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे. खबर है कि सुरेश रैना के घर वालों ने उनकी शादी तय कर दी है. रैना की शादी उनकी मां की दोस्त की बेटी से होगी.

Advertisement
X
सुरेश रैना की फाइल फोटो
सुरेश रैना की फाइल फोटो

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना वर्ल्ड कप के बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे. खबर है कि सुरेश रैना के घर वालों ने उनकी शादी तय कर दी है. रैना की शादी उनकी मां की सहेली की बेटी से होगी. ये खबर सूत्रों के हवाले से आई है.

Advertisement

रैना टीम इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बेचलर रहे हैं. पर अब खबर आई है कि वे भी जल्द ही शादी का लड्डू खाएंगे. गौर करने वाली बात है कि पिछले साल टीम इंडिया के एक और क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने भी शादी की था.

बल्ले से दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाला छोरा अब जिंदगी की पिच पर नई पारी खेलने के लिए तैयार है. शादी अप्रैल के पहले हफ्ते में ही तय की गई है. क्योंकि फिर आईपीएल का व्यस्त कार्यक्रम चालू हो जाएगा. खबर है कि शादी के लिए 3 अप्रैल की तारीख तय की गई है. खबरों की मानें तो रैना की मां ने बेटे की दुल्हनिया पहले से ही तय कर रखी थीं. सहेली की बेटी को पसंद कर रखा था और जब बेटा शादी लायक हो गया तो बात पक्की कर दी.

Advertisement

रैना के घर पर जश्न की तैयारी है. परिवार को बेसब्री से उनके लौटने का इंतजार है. इंतजार है उनके दूल्हा बनने का.

Advertisement
Advertisement