टीम इंडिया के पूर्व बल्लेज सुरेश रैना अपने बयानों एवं ट्वीट्स के जरिए सुर्खियों में बने रहते हैं. रैना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में अनसोल्ड रहने के चलते हालिया सीजन में बतौर प्लेयर हिस्सा नहीं ले सके थे. लेकिन रैना कमेंट्री के जरिए जरूर अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे.
अब सुरेश रैना ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 'गदा' लेकर वर्कआउट कर रहे हैं. रैना के इस वीडियो ने महाभारत के भीम की याद दिला दी है. सोशल मीडिया पर रैना का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
आईपीएल 2022 दो करोड़ रुपए बेस प्राइस वाले सुरेश रैना पर किसी ने दांव नहीं लगाया था. रैना आईपीएल के इतिहास में पांचवें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रैना ने 205 आईपीएल मुकाबलों में 5,528 रन बनाए हैं. इस मामले में उनसे आगे केवल विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर हैं.
सीएसके को खली रैना की कमी
आईपीएल 2022 में सुरेश रैना की कमी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कैम्प में साफ दिखाई दी. चार बार की चैम्पियन सीएसके 14 में से केवल 4 मैच जीत पाई थी और वह अंकतालिका में नौवें पायदान पर रही. सीएसके फैन्स को उम्मीद है कि सुरेश रैना अगले साल आईपीएल में अपनी पसंदीदा टीम में वापसी करेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना ने ही बनाए हैं.