scorecardresearch
 

हनीमून PICS: पेरिस में सुरेश रैना पर छाया 'प्यार का खुमार'

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने ट्विटर पर एक बार फिर पेरिस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी के साथ मौज-मस्ती कर रहे हैं. अप्रैल में ही दोनों की शादी हुई है और यह दंपति इन दिनों अपने हनीमून पर है.

Advertisement
X
सुरेश रैना की फाइल फोटो
सुरेश रैना की फाइल फोटो

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने ट्विटर पर एक बार फिर पेरिस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी के साथ मौज-मस्ती कर रहे हैं. अप्रैल में ही दोनों की शादी हुई है और यह दंपति इन दिनों अपने हनीमून पर है.

Advertisement

रैना इससे पहले भी पेरिस में छुट्टियों की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर कर चुके हैं. ताजा शेयर की गई फोटो में उनकी पत्नी प्रियंका बोट चला रही हैं, जबकि रैना उनके बगल में बैठे हैं. एक दूसरी तस्वीर में दोनों खूबसूरत वादियों के बीच नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि रैना को जल्द ही छुट्टियों से वापस भी लौटना है. 7 जून को टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर जा रही है. रैना वनडे टीम में हैं और तीन मैचों की यह सीरीज 18 जून से शुरू होगी. वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक टेस्ट मैच भी खेलना है, जो 10 से 14 जून तक खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement