टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने ट्विटर पर एक बार फिर पेरिस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी के साथ मौज-मस्ती कर रहे हैं. अप्रैल में ही दोनों की शादी हुई है और यह दंपति इन दिनों अपने हनीमून पर है.
रैना इससे पहले भी पेरिस में छुट्टियों की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर कर चुके हैं. ताजा शेयर की गई फोटो में उनकी पत्नी प्रियंका बोट चला रही हैं, जबकि रैना उनके बगल में बैठे हैं. एक दूसरी तस्वीर में दोनों खूबसूरत वादियों के बीच नजर आ रहे हैं.
— Suresh Raina (@ImRaina) June 1, 2015
— Suresh Raina (@ImRaina) May 30, 2015
गौरतलब है कि रैना को जल्द ही छुट्टियों से वापस भी लौटना है. 7 जून को टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर जा रही है. रैना वनडे टीम में हैं और तीन मैचों की यह सीरीज 18 जून से शुरू होगी. वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक टेस्ट मैच भी खेलना है, जो 10 से 14 जून तक खेला जाएगा.