Suryakumar Yadav-Suresh Raina, UP Cricket History: साल 2010 था, जिम्बाब्वे दौर पर टीम इंडिया वनडे ट्रायंगुलर सीरीज खेलने गई. सीरीज की तीसरी टीम श्रीलंका थी, मेजबान जिम्बाब्वे था. भारतीय टीम की तब कमान सुरेश रैना संभाल रहे थे. 29 मई 2010 को तब रैना ने पहली बार टीम इंडिया की कमान वनडे में संभाली. यह उस समय उत्तर प्रदेश क्रिकेट के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि थी, क्योंकि रैना से पहले उत्तर प्रदेश में जन्मे विजयनगरम के महाराज और 'विज्जी' नाम से फेमस क्रिकेटर ने 1936 में टीम इंडिया की कमान टेस्ट क्रिकेट में संभाली थी. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश क्रिकेट के इतिहास में रैना ने जो किया, वह लोगों के सामने नजीर था.
रैना ने फिर इसी दौरे पर जिम्बाव्बे के खिलाफ टी20 सीरीज में 12 जून 2010 को एक और इतिहास रचा. वो तब वीरेंद्र सहवाग और एमएस धोनी के बाद टी20 में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. हालांकि, रैना को कभी भी टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में कमान संभालने का मौका नहीं मिला.
बहरहाल, 23 नवंबर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव संभालने जा रहे हैं. 14 सितंबर 1990 को जन्मे सूर्या ने भले ही घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम का प्रतिनिधित्व किया हो, लेकिन वो मूलत: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं. गाजीपुर में उनका गांव सैदपुर का हथौड़ा गांव है. यानी, सूर्या का उत्तर प्रदेश कनेक्शन तो है ही. ऐसे में यह कहा ही जा सकता है कि यूपी कनेक्शन वाला खिलाड़ी टीम इंडिया की कमान संभाल रहा है.
वैसे सूर्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कमान आईपीएल 2023 के खिलाफ संभाल चुके हैं. वहीं घरेलू क्रिकेट में भी मुंबई की की कैप्टंसी कर चुके हैं. अब वो 23 नवंबर से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में कमान संभाल रहे हैं.
सूर्या 53 टी20 में 46.02 के एवरेज और 172.70 के स्ट्राइक रेट से अब तक 1841 रन बना चुके हैं. यही वजह रही कि उनको टी20 टीम की कप्तानी मिली. इसके उलट सूर्या का वनडे रिकॉर्ड थोड़ा खराब है, वो 37 मैचों में 25.76 के एवरेज से 773 रन बना पाए हैं. वहीं वो एकमात्र टेस्ट में केवल 8 रन बना पाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: विशाखापट्टनम - 23 नवंबर
दूसरा टी20: तिरुवनन्तपुरम - 26 नवंबर
तीसरा टी20: गुवाहाटी - 28 नवंबर
चौथा टी20: रायपुर - 1 दिसंबर
पांचवां टी20: बेंगलुरु - 3 दिसंबर
ऐसा रहा सुरेश रैना का टी20 और वनडे कप्तानी रिकॉर्ड
सुरेश रैना ने कुल मिलाकर 3 टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कमान संभाली. वो दो बार जिम्बाब्वे के खिलाफ और 1 बार विंडीज के खिलाफ टी20 मैचों में कमान संभाली. वहीं तीनों ही मैचों उन्हें जीत मिली. वहीं रैना 2010 से लेकर 2014 के बीच 12 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली. इन 6 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली, 5 में हार और एक मैन बिना रिजल्ट वाला रहा.
यूपी में जन्मे और टेस्ट में कप्तानी संभाली
वैसे बहुत साल पहले यूपी में जन्मे और टीम इंडिया के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी विजयनगरम के महाराज (Maharajah of Vizianagram) थे. वो विज्जी नाम से भी जाने जाते थे. उनका जन्म 28 दिसंबर 1905 को बनारस (वाराणसी), यूपी में हुआ था. उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट 1936 में खेले थे. क्रिकइंफो पर जो जानकारी है, उसके मुताबिक विज्जी महाराज कुमार ऑफ विजयनगरम इलेवन (Maharaj Kumar of Vizianagram's XI), यूनाइटेड प्रोविंंस (यूपी का पुराना नाम) के लिए भी खेले थे. विज्जी ने भारत के लिए 3 टेस्ट खेलने के अलावा 47 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले. इनमें उनके नाम 1228 रन और 4 विकेट थे. सीके नायडू के बाद भारत की टेस्ट टीम के दूसरे कप्तान थे.
विजयनगरम के महाराज का चूंकि यूपी कनेक्शन तो था ही, उनके बाद यूपी से खेलकर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिकेटर गोपाल शर्मा थे. गोपाल ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट दोनों खेले. 1985 में उन्होंने टीम इंडिया की ओर से टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया. गोपाल ने उन्होंने कुल मिलाकर 5 टेस्ट और 11 वनडे खेले. टेस्ट में भी उन्होंने 10 और वनडे में भी 10 विकेट लिए.
यूपी से खेलकर टीम इंडिया के लिए खेले खिलाड़ी
इसके अलावा यूपी से खेलकर टीम इंडिया की ओर से किसी ना किसी फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों में मोहम्मद कैफ, निखिल चोपड़ा (यूपी के अलावा दिल्ली से भी खेले), रूद्र प्रताप सिंह, पीयूष चावला, सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, सुदीप त्यागी शामिल रहे. हाल में रिंकू सिंह टीम इंडिया की ओर से टी20 मैच खेले.
शिवम मावी भी यूपी की ओर से खेलते हुए बाद में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. कभी दिल्ली के लिए खेल चुके नीतीश राणा 1 वनडे और 2 टी20 में टीम इंडिया में जगह बना चुके है, अब वो भी यूपी की ओर से जुड़ चुके हैं. वैसे मोहम्मद शमी भी भले ही घरेलू क्रिकेट बंगाल की ओर से खेले हों, लेकिन वो भी यूपी के अमरोहा से ताल्लुक रखते हैं.