scorecardresearch
 

Suryakumar Yadav Catch Controversy: सूर्यकुमार यादव के वर्ल्ड कप विनिंग कैच पर बखेड़ा क्यों? जानिए बाउंड्री लाइन को पीछे करने का कारण

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में सबसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव के उस कैच की चर्चा रही है, जो उन्होंने आखिरी ओवर की पहली बॉल पर लपका था. यह डेविड मिलर का कैच था. सूर्या ने यह कैच बाउंड्री पर लिया था, जो मैच विनर रहा. मगर इस कैच की अब कई लोग आलोचना कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है सूर्या के कैच पर सारा बखेड़ा...

Advertisement
X
सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड कप विनिंग कैच.
सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड कप विनिंग कैच.

Suryakumar Yadav Catch Controversy: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 29 जून को ही इतिहास रचा है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हारकर दूसरी बार खिताब जीता. इस जीत के बाद विराट कोहली की बल्लेबाजी के अलावा हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी की भी जमकर चर्चा हुई.

Advertisement

मगर इन सबसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव के उस कैच की चर्चा रही है, जो उन्होंने आखिरी ओवर की पहली बॉल पर लपका था. यह डेविड मिलर का कैच था. सूर्या ने यह कैच बाउंड्री पर लिया था, जो मैच विनर रहा. मगर इस कैच की अब कई लोग आलोचना कर रहे हैं.

अफ्रीकी दिग्गज शॉन पोलाक ने भी दिया जवाब

आलोचकों ने इस कैच को गलत बताया है. इनमें से कुछ मानना है कि कैच के दौरान सूर्या का पैर बाउंड्री से टच हो गया था. जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि कैच से पहले बाउंड्री लाइन को पीछे कर दिया गया था. इन दावों के साथ यह लोग कुछ फोटोज भी शेयर कर रहे हैं.

पैर बाउंड्री से टच होने वाली बात पर तो साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलाक समेत कई दिग्गजों ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने इस कैच को सही करार दिया है. अब बात रही बाउंड्री लाइन को पीछे करने की तो यह विवाद भी गलत ही है.

Advertisement

बाउंड्री लाइन पीछे करने की सच्चाई क्या है?

दरअसल, कुछ लोगों ने फोटो शेयर करते हुए बताया है कि जब सूर्या ने कैच लिया तब वहां दो बाउंड्री लाइन दिख रही हैं. एक लाइन के रूप में सफेद कलर की पट्टी दिखाई दे रही है. उसके पीछे एक अलग ही बाउंड्री दिखाई दे रही है. आलोचकों का दावा है कि असली बाउंड्री वो सफेद लाइन ही थी, मगर आखिरी ओवर से पहले बाउंड्री को उस सफेद लाइन के पीछे कर दिया गया था.

जबकि यह दावा एकदम गलत है. सच्चाई यह है कि जो सफेद लाइन है, वो इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में बाउंड्री रही थी. पिछले मैच में उस सफेद लाइन तक ही बाउंड्री थी. मगर फाइनल में पिच के लिहाज से बाउंड्री छोटी दिख रही थी, तो खिताबी मुकाबले से पहले ही बाउंड्री को सफेद लाइन के पीछे कर दिया गया था.

यानि वह सफेद लाइन के पीछे वाली बाउंड्री फाइनल मुकाबले से पहले ही तय कर दी थी, जो भारत औऱ साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के लिए बराबर ही थी. सूर्या के कैच के बाद आलोचकों ने इसे नोटिस किया और फिर इस पर बखेड़ा खड़ा कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement