scorecardresearch
 

Suryakumar Yadav T20 Rankings: सूर्यकुमार यादव ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब, क्रिकेट के दिग्गजों को पछाड़ा

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में फिफ्टी और शतक लगाने के साथ ही ICC टी20 रैंकिंग में अपनी टॉप पोजिशन काफी मजबूत कर ली है. सूर्या के इस समय 908 पॉइंट्स हैं. अब सूर्यकुमार आईसीसी टी20 रैंकिंग में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं...

Advertisement
X
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव. (@ICC)
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव. (@ICC)

Suryakumar Yadav T20 Rankings: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार नई-नई उपलब्धियां हासिल करते जा रहे हैं. इस समय सूर्या इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टी20 रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में फिफ्टी और शतक लगाने के साथ ही अपनी टॉप पोजिशन काफी मजबूत कर ली है.

Advertisement

इसी के साथ अब सूर्यकुमार आईसीसी टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं. दरअसल, नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्या के इस समय 908 पॉइंट्स है. यदि वो 8 अंक और हासिल कर लेते हैं, तो वह आईसीसी रैंकिंग में ऑलटाइम बेस्ट रेटिंग हासिल करने वाले प्लेयर बन जाएंगे.

मलान का रिकॉर्ड तोड़ेंगे सूर्यकुमार

सूर्यकुमार इस मामले में इंग्लैंड टीम के स्टार प्लेयर डेविड मलान का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. मलान ने अब तक सबसे ज्यादा 915 रेटिंग हासिल की है. मलान ने यह उपलब्धि 2020 में हासिल की थी. इस तरह सूर्या उनसे एक कदम आगे निकल जाएंगे और 916 रेटिंग हासिल करते ही वो रिकॉर्ड कायम कर देंगे, जो अब तक कोई हासिल नहीं कर सका.

कोहली-फिंच-बाबर को पछाड़ा

Advertisement

सूर्यकुमार 908 रेटिंग हासिल करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने पिछले एक हफ्ते में एरॉन फिंच (900), विराट कोहली (897) और बाबर आजम (896) जैसे स्टार प्लेयर्स को पछाड़ा है. सूर्या को यह फायदा श्रीलंकाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद मिला है.

इस सीरीज के दूसरे मैच में सूर्या ने 51 रनों की पारी खेली थी. जबकि तीसरे मैच में नाबाद शतक जमाते हुए 112 रनों की पारी खेली थी. इन्हीं दो पारियों के दम पर सूर्यकुमार को आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 25 पॉइंट्स का फायदा हुआ था. यही वजह भी रही कि सूर्या ने धमाल मचाते हुए 900 से ज्यादा रेटिंग हासिल कर ली है.

 

Advertisement
Advertisement