scorecardresearch
 

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने तहस-नहस की अफ्रीका की बॉलिंग, 22 बॉल में ठोके 61 रन, बना डाले कई रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव की टी-20 फॉर्मेट में कमाल की फॉर्म जारी है. गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भी उनका बल्ला जमकर बरसा. सूर्या ने सिर्फ 22 बॉल में 61 रनों की कमाल की पारी खेली, साथ ही अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी किए.

Advertisement
X
Suryakumar Yadav (Getty)
Suryakumar Yadav (Getty)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में तबाही मचा दी. सूर्या ने यहां सिर्फ 18 बॉल में अर्धशतक पूरा किया, जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. सूर्यकुमार यादव ने इस एक पारी में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जिसके लिए बल्लेबाज सपने देखते हैं. सूर्या की दमदार पारी ने ही भारत की जीत की नींव रखी थी. 

Advertisement

क्लिक कर पढ़ें: भारत ने अफ्रीका के खिलाफ पहली बार घर में जीती सीरीज, सूर्या के कमाल के आगे डेविड मिलर का शतक बेकार

सूर्यकुमार यादव ने गुवाहाटी टी-20 में 61 रनों की पारी खेली और अंत में रनआउट हुए. सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में सिर्फ 22 बॉल खेलीं, जिसमें 5 चौके और 5 ही छक्के शामिल रहे. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान करीब 280 के स्ट्राइक रेट से रन बरसाए.

पारी के 19वें ओवर में विराट कोहली के साथ हुए एक कन्फ्यूजन की वजह से सूर्यकुमार यादव रनआउट हो गए और उनकी एक शानदार पारी का खराब अंत हुआ. हालांकि, तबतक सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए कमाल कर चुके थे.

टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक
•    युवराज सिंह- 12 बॉल (2007)
•    केएल राहुल- 18 बॉल (2021)
•    सूर्यकुमार यादव- 18 बॉल (2022)
•    गौतम गंभीर- 19 बॉल (2009)
•    युवराज सिंह- 20 बॉल (2007)
•    युवराज सिंह- 20 बॉल (2009)

Advertisement


टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ 1000 रन (बॉल के हिसाब से)
•    सूर्यकुमार यादव- 573 बॉल
•    ग्लेन मैक्सवेल- 604 बॉल
•    कोलिन मुनरो- 635 बॉल
•    इविन लुईस- 640 बॉल
•    थिसारा परेरा- 654 बॉल

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ 1000 रन (पारी के हिसाब से भारतीय)
•    विराट कोहली- 27 पारी
•    केएल राहुल- 29 पारी
•    सूर्यकुमार यादव- 31 पारी

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 237 का स्कोर बनाया. सूर्यकुमार यादव के अलावा इस मैच में विराट कोहली ने 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. साथ ही केएल राहुल ने सिर्फ 28 बॉल में 57 रन बना डाले. टीम इंडिया के टॉप-5 ने इस मैच में जमकर रन बरसाए, यही कारण रहा कि भारत ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. अंत में टीम इंडिया ने इस मैच में 16 रनों से जीत हासिल की और सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 106 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. 
 

 

 

Advertisement
Advertisement