Suryakumar Yadav T20 Rankings: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार नई-नई उपलब्धियां हासिल करते जा रहे हैं. इस समय सूर्या इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टी20 रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. सूर्या की बेस्ट रेटिंग 910 रही है, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 47 रनों की पारी खेलकर हासिल की थी.
हालांकि सीरीज के दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार ने नाबाद 26 रन ही बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद सूर्या की रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई और उनके 908 अंक हो गए हैं. अब यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्या शतक लगाते हैं या उसके करीब भी रन बनाते हैं, तो एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं.
सूर्या के निशाने पर मलान का रिकॉर्ड
दरअसल, सूर्यकुमार आईसीसी टी20 रैंकिंग के इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने वाले दूसरे प्लेयर हैं. जबकि इस मामले में इंग्लैंड के डेविड मलान टॉप पर काबिज हैं. मलान ने अब तक सबसे ज्यादा 915 रेटिंग हासिल की है. मलान ने यह उपलब्धि 2020 में हासिल की थी.
ऐसे में यदि आज (1 फरवरी) अहमदाबाद में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं और 916 रेटिंग हासिल करते हैं, तो वह मलान से एक कदम आगे निकल जाएंगे और उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इस तरह सूर्यकुमार आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑलटाइम बेस्ट रेटिंग हासिल करने वाले प्लेयर बन जाएंगे.
Surya continues to shine on the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings 🔥#ICCRankings | Details ⬇️https://t.co/APBgTrIHGO
— ICC (@ICC) February 1, 2023
कोहली-फिंच-बाबर को पीछे छोड़ा
सूर्यकुमार 908 रेटिंग हासिल करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने हाल ही में एरॉन फिंच (900), विराट कोहली (897) और बाबर आजम (896) जैसे स्टार प्लेयर्स को पछाड़ा है. साथ ही सूर्या टी20 रैंकिंग में 900 से ज्यादा रेटिंग हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं.
टॉप-10 रैंकिंग में सूर्या अकेले भारतीय
ICC की मौजूदा टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव 908 रेटिंग के साथ टॉप पर काबिज हैं. जबकि उनके बाद पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 836 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. बल्लेबाजों के टॉप-10 टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार अकेले भारतीय हैं. उनके बाद विराट कोहली टॉप-10 से बाहर 14वें नंबर पर मौजूद हैं.