scorecardresearch
 

ICC T20I Batting Rankings: सूर्यकुमार की टी20 रैंकिंग में बम्पर छलांग, टॉप-5 में पहुंचे, कोहली-रोहित को भी पछाड़ा

ICC टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग के टॉप-10 में सूर्यकुमार यादव अकेले भारतीय हैं. सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में शतक लगाया था, जिसका उन्हें फायदा मिला है...

Advertisement
X
Suryakumar Yadav (Twitter)
Suryakumar Yadav (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में सेंचुरी लगाई थी
  • सूर्यकुमार ने 55 बॉल पर 117 रनों की पारी खेली थी

Suryakumar Yadav, ICC T20I Batting Rankings: टीम इंडिया के स्टार मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने एक साल पहले (मार्च 2021) में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब टी20 फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-5 बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली औऱ रोहित शर्मा को भी पछाड़ दिया है.

Advertisement

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को टी20 प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की. इसमें सूर्यकुमार यादव ने 44 पायदान की छलांग लगाई है. इसी के साथ वह टॉप-5 में पहुंच गए हैं. फिलहाल, सूर्या 732 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हो गए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या ने जमाया था शतक

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में शतक जमाया था. उन्होंने तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 55 बॉल पर 117 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 छक्के और 14 चौके जमाए थे. यह मैच 10 जुलाई को नॉटिंघम में हुआ था.

टॉप-10 में सूर्यकुमार अकेले भारतीय

आईसीसी की टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार अकेले भारतीय हैं. उनके बाद भारतीयों में ईशान किशन का नंबर आता है, जो 12वें नंबर पर है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 18वें स्थान पर काबिज हैं. टॉप-20 में यही तीनों भारतीय हैं. जबकि श्रेयस अय्यर 21वें और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 25वें नंबर पर मौजूद हैं.

Advertisement

बाबर आजम पहले और रिजवान दूसरे नंबर पर

ओवरऑल टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम टॉप पर काबिज हैं. उनके 818 पॉइंट्स हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान हैं, जिनके 794 अंक हैं. वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को भी पांच पायदान का फायदा हुआ और वह टॉप-10 में पहुंच गए हैं. पूरन इस वक्त 8वें नंबर पर काबिज हैं.

 

Advertisement
Advertisement