scorecardresearch
 

Suryakumar Yadav: 'बचपन में मुझे बैटिंग करते नहीं देखा…', कोच राहुल द्रविड़ ने लिया शतकवीर सूर्या का मज़ेदार इंटरव्यू

टी-20 क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव ने एक और यादगार पारी खेली है. सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ 112 रन बनाए, मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने उनका इंटरव्यू लिया है.

Advertisement
X
सूर्यकुमार यादव और राहुल द्रविड़
सूर्यकुमार यादव और राहुल द्रविड़

श्रीलंका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज़ को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. राजकोट में खेले गए सीरीज के आखिरी और तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने कमाल की शतकीय पार खेली और टीम इंडिया की जीत के हीरो बने. सूर्यकुमार यादव का टी-20 में यह तीसरा शतक था, इस कमाल की पारी के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्या का मज़ेदार इंटरव्यू भी लिया. 

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव से उनकी बैटिंग और पारी के बारे में बात की. राहुल द्रविड़ ने इस दौरान मज़ाक भी किया और कहा कि हमारे साथ ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने शायद बचपन में मुझे बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा. इस बात पर दोनों ही जबरदस्त ठहाका लगाते हैं. 

राहुल द्रविड़ ने कहा कि मैं जब भी सोचता हूं कि इससे बेहतर टी-20 पारी नहीं हो सकती है, आप एक और कमाल की पारी खेल देते हो. राहुल द्रविड़ ने सूर्या से पूछा कि उनकी सबसे स्पेशल पारी कौन-सी है, जिसपर सूर्या ने कहा कि वह मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और किसी एक पारी को चुनना आसान नहीं है. 
 

Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने बताया कि कुछ शॉट वह पहले से ही सोच कर रखते हैं, लेकिन कुछ शॉट बॉल के हिसाब से ही खेले जाते हैं. वह फील्डिंग को ध्यान में रखते हैं और अपना खेल खेलते हैं. नेट प्रैक्टिस के दौरान भी वह बेसिक पर ध्यान देते हैं और अपने दिमाग, कलाई का इस्तेमाल करते हैं. अगर नेट्स में बॉल बल्ले पर अच्छे से लग रही है, तो वह प्रैक्टिस करते हैं. 

क्लिक करें: तीन देश 3 शतक... सूर्या को रोकना नामुमकिन! शतकीय पारी से बना डाले कई रिकॉर्ड

स्टार बल्लेबाज ने कहा कि मेरे करियर में परिवार का भी बेहतरीन रोल रहा है, उनकी बनावाइफ ने उन्हें बेहतर फिटनेस के लिए मोटिवेट किया है. हम सभी इस फेज़ को काफी इन्जॉय कर रहे हैं. आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 51 बॉल में 112 रनों की पारी खेली, इसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. सूर्या के करियर का यह तीसरा शतक रहा.

Advertisement

आपको बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की 91 रनों से जीत हुई. भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका की टीम 137 पर ही ऑलआउट हो गई थी. टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 112 रन बनाए, जबकि अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए. टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की. 
 

 

Advertisement
Advertisement