Sri Lanka vs India 3rd T20I 2024 Viral Memes: श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को जीत दिलाई. इन दोनों की गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. इसमें भारत की जीत का श्रेय गौतम गंभीर के अलावा भारतीय स्पिनर्स को दिया गया. ध्यान रहे भारत की स्थिति मैच में खराब थी क्योंकि श्रीलंका को आखिरी 12 गेंदों पर नौ रन चाहिए थे, जबकि उसके छह विकेट बचे हुए थे.
इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को गेंद थमाई, जिन्होंने टी20 में पहली बार गेंदबाजी की. दाएं हाथ के रिंकू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पूरी तरह से सेट कुसल परेरा (34 गेंदों पर 46 रन) और रमेश मेंडिस (6 गेंदों पर 3 रन) को आउट कर दिया.
Game-changing batting ✅
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 30, 2024
Game-changing bowling ✅@surya_14kumar bhau mann la 👏🙇♂️#SonySportsNetwork #SLvIND #TeamIndia #SuryakumarYadav pic.twitter.com/5G3PESMVY9
आखिरी ओवर में श्रीलंका को छह रन की आवश्यकता थी. सूर्यकुमार ने आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज (0/11, 3 ओवर) को गेंदबाजी में मौका ना देकर खुद ही कमान संभाली. इसकी वजह थी पल्लेकेल में हो रही खतरनाक स्पिन. इसके बाद भारतीय कप्तान ने खुद भी टी20I गेंदबाजी में डेब्यू करने का फैसला किया.
सूर्या ने इस अंडरप्रेशर और फाइनल ओवर में दो विकेट झटके. उन्होंने कामिंडू मेंडिस (1) और महीश तीक्ष्णा ( 0) को लगातार गेंदों पर आउट किया, इस आखिरी ओवर में सूर्या ने महज पांच रन दिए और मैच को रोमांचक टाई पर खत्म किया. इसके बाद भारत ने सुपर ओवर में तीन रन के टारगेट का पीछा करते हुए पहली ही गेंद पर मैच जीत लिया. सूर्यकुमार ने महीश तीक्ष्णा की गेंद को फाइन लेग की ओर चौका मारकर विजय प्राप्त कर ली.
इस जीत से भारत ने श्रीलंका पर 3-0 से क्लीनस्वीप कर लिया. भारत की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मजेदा मीम्स की बाढ़ आ गई, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन जादूगरों में बदलने का श्रेय नए हेड कोच गौतम गंभीर को दिया गया.
Surya kumar yadav, Rinku Singh and riyan parag under Gautam Gambhir pic.twitter.com/wOG7PuB9Mb
— Registanroyals (@registanroyals) July 30, 2024
एक यूजर ने तो रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव और रियान पराग की तिकड़ी की तुलना दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न से कर दी. यहां देखिए कुछ मजेदार वायरल मीम्स...
In the era of Gambhir, every batsman is a bowler, and every bowler is a batsman, yet they all deliver performances that dazzle and amaze.#SLvIND #suryakunaryadav #Washington #rinku pic.twitter.com/n7boeMfWKU
— devotee_rahul_soni (@Rahul_shraff_1) July 30, 2024
देखें गौतम गंभीर से जुड़े हुए कुछ फनी मीम्स
Who will defend 9 runs from last 2 overs? Siraj or Khaleel?
— AKSHAY ♠️ (@mr_Akshay_4747) July 30, 2024
Gambhir - Rinku and Sky #SLvIND pic.twitter.com/u8On5X1Xwg
Riyan Parag, Rinku Singh and Surya Kumar Yadav under Gautam Gambhir's coaching.#INDvsSL pic.twitter.com/A12zpcB40W
— Sunil the Cricketer (@1sInto2s) July 30, 2024
वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी एक फनी मीम्स शेयर किया, जिसमें भारत के नए डेथ बॉलर्स के तौर पर सूर्या, रिंकू और रियान पराग को दिखाया गया.
World Champions for a reason 🇮🇳🔥 pic.twitter.com/PK2pxinVV3
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) July 30, 2024
पल्लेकेल में आखिरी टी20 मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ, जहां भारतीय टीम का पावरप्ले में टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया. एक समय भारतीय टीम के 48 रन पर 5 विकेट गिर गए थे, इसके बाद भारतीय टीम ने शुभमन गिल (39) और रियान पराग (26) फिर अंत में वॉशिंगटन सुंदर (25) के सहारे 137/9 का मामूली स्कोर बनाया.
इसके बाद श्रीलंका ने जब रनचेज शुरू किया तो लग रहा था कि इस मैच को वह जीत ही लेंगे. कुसल परेरा और कुसल मेंडिस की पारियों की बदौलत श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, लेकिन फिर मैच के फ्रेम में आए भारतीय स्पिनर्स, जिन्होंने 26 गेंदों में 27 रन पर 7 विकेट झटककर श्रीलंका को बराबरी पर ला दिया. मैच में जब मोहम्मद सिराज को ओवर बचा हुआ था तो सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह और खुद पर दांव लगाया और 12 गेंदों पर 9 रन बचाकर मैच को टाई करवा दिया. वहीं भारत ने सुपरओवर में जाकर मैच में जीत दर्ज की.