scorecardresearch
 

Suryakumar yadav India vs New Zealand: टी20 में नंबर-1 सूर्यकुमार यादव, वनडे में फ्लॉप... वनडे वर्ल्ड कप में कैसे बनेगी जगह?

ICC की टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का वनडे फॉर्मेट में बुरा हाल नजर आ रहा है. उन्होंने पिछले 5 वनडे मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं. वनडे में सूर्या का ओवरऑल रिकॉर्ड भी बेहतर नहीं है. उन्हें अब तक 20 वनडे मैचों में मौका मिला है, जिसमें वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं.

Advertisement
X
भारतीय स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव. (Getty)
भारतीय स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव. (Getty)

Suryakumar yadav India vs New Zealand: श्रीलंका के बाद अब भारतीय टीम ने अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप से जीत दर्ज की. इन दोनों ही सीरीज में भारतीय स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास अपना हुनर दिखाने का शानदार मौका था. मगर वो इसे भुना नहीं सके.

Advertisement

टी20 की रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार का वनडे फॉर्मेट में बुरा हाल नजर आ रहा है. उन्होंने पिछले 5 वनडे मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं. वनडे में सूर्या का यह फ्लॉप शो देखने के बाद उनके फैन्स को चिंता होने लगी है कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप में वह अपनी जगह कैसे बना पाएंगे.

सूर्या का ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड भी खराब

वनडे में सूर्या का ओवरऑल रिकॉर्ड भी बेहतर नहीं है. उन्हें अब तक 20 वनडे मैचों में मौका मिला है, जिसमें वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. इन मैचों में सूर्या ने 28.86 की औसत से सिर्फ 433 रन बनाए हैं. मगर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका यह फ्लॉप परफॉर्मेंस देखते हुए अगली सीरीज में मौका मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है.

Advertisement

सूर्यकुमार का क्रिकेट करियर

20 वनडे मैच -  433 रन,  2 फिफ्टी
45 टी20 इंटरनेशनल मैच - 1578 रन, 3 शतक

Suryakumar yadav

अब अगली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

भारतीय टीम को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलना है, जिसमें सूर्यकुमार को भी चुना गया है. उसके बाद भारतीय टीम अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसमें शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया, जिसमें सूर्यकुमार को मौका मिला है. अब देखना होगा कि वनडे टीम में सूर्या को जगह मिलती है या नहीं?

पहले दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज (फुल शेड्यूल):

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

 

Advertisement
Advertisement