scorecardresearch
 

Suryakumar Yadav Team India: वर्ल्ड कप जीतना है, तो सूर्यकुमार को देना होगा ये रोल, अकेले इस प्लेयर से मुश्किल में टीम

एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम में किसी भी नंबर पर बैटिंग के लिए तैयार हैं. जबकि सर्जरी के बाद लौटे ओपनर केएल राहुल आलोचनाओं का शिकार हुए हैं. उन्होंने करीब 92 के स्ट्राइक रेट से 39 बॉल पर 36 रन ही बनाए. अकेले राहुल को बाहर करने से टीम की काफी मुश्किलें हल हो सकती हैं...

Advertisement
X
Virat Kohli and Suryakumar Yadav (@PTI)
Virat Kohli and Suryakumar Yadav (@PTI)

Suryakumar Yadav Team India: भारतीय टीम इन दिनों एशिया कप 2022 सीजन खेल रही, जिसमें टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने पाकिस्तान के बाद दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग को करारी शिकस्त दी. इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 26 गेंदों पर 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.

Advertisement

भारतीय टीम को इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलना है. इसको लेकर भारत एशिया कप में अपनी टीम को आजमा रहा है. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में विराट कोहली भी अपनी पुरानी लय लौटते दिखे. उन्होंने भी 59 रनों की नाबाद पारी खेली.

जबकि सर्जरी के बाद लौटे ओपनर केएल राहुल आलोचनाओं का शिकार हुए हैं. उन्होंने करीब 92 के स्ट्राइक रेट से 39 बॉल पर 36 रन ही बनाए. ऐसे में अब फैन्स राहुल को बाहर करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर प्लेयर ऑफ द मैच रहे सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा कि वह टीम में किसी भी पॉजिशन पर खेलने के लिए तैयार हैं. सूर्या के इस बयान ने टीम मैनेजमेंट को एक बड़ा ऑप्शन दिया है.

अकेले केएल राहुल को बाहर करने से मुश्किलें आसान होंगी

Advertisement

मैनेजमेंट को चाहिए कि वह केएल राहुल को बाहर कर सूर्यकुमार को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में भेजे. इससे मैनेजमेंट को अपनी प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या जैसे इन-फॉर्म प्लेयर्स को खिलाने का भी मौका मिलेगा. यदि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को चैम्पियन बनना है, तो यह बड़ा कदम उठाना ही चाहिए. ऐसे में विराट कोहली को भी नंबर-3 से नहीं हटना पड़ेगा.

अकेले राहुल को बाहर करने से भारतीय टीम की काफी मुश्किलें आसान हो सकती हैं. ओपनिंग के साथ मिडिल ऑर्डर भी मजबूत रहेगा. प्लेइंग-11 में दोनों ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के साथ ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को भी खिलाने का मौका मिलेगा.

किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए तैयार हैं सूर्या

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं किसी भी पोजिशन पर बैटिंग कर सकता हूं, जिस भी नंबर पर आप कहो. मैं कोच और कप्तान को कह चुका हूं कि मुझे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज दो, पर बस मुझे खिलाओ.'

टीम के उपकप्तान केएल राहुल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. हाल ही में जर्मनी में राहुल की सर्जरी हुई थी. इसके बाद भारत लौटे और एनसीए जॉइन किया था. यहां राहुल को कोरोना हो गया था. इन सबके बाद राहुल ने मैदान पर वापसी तो की, लेकिन वह अब भी पुरानी लय हासिल नहीं कर सके हैं.

Advertisement

 

अब किसी भी प्लेयर को परखने का समय नहीं रहा

राहुल को बाहर निकालने की बातें इसलिए भी हो रही हैं, क्योंकि वर्ल्ड कप ठीक सामने है. ऐसे में चाहे स्टार प्लेयर हो या युवा, अब किसी को भी परखने का समय नहीं है. केएल राहुल का पिछले 5 इंटरनेशन मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर तीन वनडे मैचों की दो पारियों में 31 रन ही बनाए थे. जबकि एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ राहुल खाता भी नहीं खोल सके थे. वहीं, हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 39 बॉल पर सिर्फ 36 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका सीरीज में भी आजमाया जा सकता है

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप इसी साल अक्टूबर-नंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. इससे ठीक पहले टीम इंडिया को सितंबर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. यह सीरीज वर्ल्ड कप के लिए प्रैक्टिस के तौर पर देखी जा रही है. ऐसे में इस सीरीज में सूर्यकुमार को ओपनिंग भेजने का एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है.

रोहित के साथ ओपनिंग करने के सवाल पर सूर्या ने क्या कहा?

जब सूर्यकुमार से पूछा गया कि क्या वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे तो उन्होंने कहा, '...तो आप कह रहे हो कि हमें केएल भाई (राहुल) को नहीं खिलाना चाहिए. देखिए वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और उन्हें कुछ समय चाहिए और हमारे पास अभी समय है.' भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट इलेवन की तलाश है. इस पर सूर्या ने कहा, चीजें जारी रहेंगी, काफी चीजें हैं जिन्हें हम आजमा रहे हैं, प्रयोग कर रहे हैं. कुछ चीजें हैं जो हम करना चाहते हैं और इन्हें प्रैक्टिस सेशन के बजाय मैचों में आजमाना बेहतर होगा.'

Advertisement

चार टी20 मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं सूर्यकुमार यादव

बता दें कि सूर्यकुमार ने अब तक 4 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ओपनिंग की है. इसमें उन्होंने 33.75 की औसत से 135 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168.75 का रहा. यह सभी मैच सूर्या ने पिछले ही महीने वेस्टइंडीज दौरे पर खेले थे. पांच मैचों की सीरीज के चार टी20 में सूर्या ने ओपनिंग की थी. इस दौरान सूर्या ने एक मैच में 44 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 8 चौके लगाए थे.

वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

ओपनिंग: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव
मिडिल ऑर्डर: विराट कोहली, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल (स्पिनर).

 

Advertisement
Advertisement