वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले टी-20 मैच में हर किसी को हैरान कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने यहां टॉस हारा और वेस्टइंडीज़ ने टीम इंडिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. ईशान किशन टीम में नहीं थे, ऐसे में हर किसी को लगा कि रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग करने के लिए आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
टीम इंडिया की बैटिंग जब शुरू हुई, तब कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए सूर्यकुमार यादव आए. सूर्या अभी तक नंबर-3 या नंबर-4 पर ही खेल रहे थे, लेकिन यहां कप्तान रोहित शर्मा ने हर किसी को हैरान कर दिया.
कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए सूर्यकुमार यादव ने 16 बॉल में 24 रनों की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 3 चौके और एक छक्का भी लगाया. लेकिन पांचवें ओवर में ही वह अपना विकेट गंवा बैठे और अकील हुसैन को बड़ी सफलता हासिल हुई. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच 4.4 ओवर में 44 रनों की साझेदारी हुई.
कप्तान रोहित शर्मा ने फैन्स को चौंकाया और इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हुए. फैन्स को भी लग रहा था कि इस बार भी ऋषभ पंत ही ओपनिंग करने के लिए आएंगे, लेकिन जब सूर्यकुमार यादव आए तो हर कोई कन्फ्यूज़ हो गया.
It's Rohit and Surya who are opening today 🤝
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) July 29, 2022
Let's get a good start boys 🤞#WIvIND
Wait, what? SURYA opening?
— tea_addict 🇮🇳 (@on_drive23) July 29, 2022
Ro and Surya Opening 💥💙@ImRo45 pic.twitter.com/hnjJDyh82p
अभी केएल राहुल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में टी-20 वर्ल्डकप में भारत आखिर किस रणनीति के साथ आगे बढ़ेगा इसपर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. माना यही जा रहा है कि टीम इंडिया वर्ल्डकप में केएल राहुल और रोहित शर्मा के ओपनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही आगे बढ़ सकती है.
— Aditya45 (@RohitianAditya) July 29, 2022
It's not Rohit Sharma and Rishabh Pant but it's the Mumbai India duo
— Nilesh G (@oye_nilesh) July 29, 2022
Rohit Sharma and Surya Kumar Yadav opening for India in 1st T20I#WIvIND#WIvsIND pic.twitter.com/1SLrKPyhIO
टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया ने पिछले कुछ वक्त में कई नए प्रयोग किए हैं. खासकर ओपनिंग में ये प्रयोग काफी ज्यादा हुए हैं, रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन ओपनिंग कर चुके हैं. जब रोहित शर्मा नहीं थे, तब ऋतुराज गायकवाड़ भी ओपनिंग कर चुके हैं.