Suryakumar Yadav IND vs WI T20: भारतीय टीम का वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन जारी है. पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान विंडीज को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज के बॉलर्स की जमकर धुलाई कर दी.
ओपनिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 44 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अपनी इस पारी के बदौलत सूर्या ने उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया है, जो शुरुआती मैचों में ओपनिंग में फेल होने पर आलोचना कर रहे थे.
रोहित के रिटायर्ड होने के बाद सूर्या ने मोर्चा संभाला
सूर्यकुमार इस बार ओपनिंग में आए, तो उनका आत्मविश्वास काफी हाई लग रहा था. उन्होंने अपनी पारी में 4 लंबे छक्के और 8 चौके जमाए. सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट भी 172.73 का रहा. रोहित शर्मा के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद सूर्या ने ही पारी को संभाला और मैच को जीत की तरफ लेकर गए.
दरअसल, रोहित 5 बॉल खेलकर 11 रन ही बना सके थे, कि उनकी कमर में दर्द शुरू हो गया. इसके बाद रोहित रिटायर्ड हो गए. तब सूर्या ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने मिलकर 59 बॉल पर 86 रनों की पार्टनरशिप की. रोहित की गैरमौजूदगी में सूर्या की यह पारी आई. ऐसे में यह और भी खास हो जाती है. सूर्या के करियर की यह सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी भी रही.
This elegant knock from @surya_14kumar won India the game. Spectacular batting!
— FanCode (@FanCode) August 2, 2022
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, exclusively on #FanCode 👉 https://t.co/RCdQk12YsM@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/Z7XHntlaFS
सूर्यकुमार ने खेली मैच विनिंग पारी
बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 164 रन बनाए. काइल मेयर्स ने 73 रनों की पारी खेली. जवाब में टीम इंडिया ने 19 ओवरों में ही तीन विकेट गंवाकर 165 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. ओपनिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 44 बॉल पर 76 रनों की पारी खेली. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.