scorecardresearch
 

Suryakumar Yadav Sanju Samson: मैच में फैन्स ने पूछा- संजू सैमसन कहां है? सूर्यकुमार ने दिया ऐसा जवाब, जीत लेगा आपका दिल

भारतीय टीम ने तीसरा वनडे मैच जीतकर श्रीलंका को सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. यह मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया, जहां फैन्स ने संजू सैमसन के नाम के नारे लगाए. इसी दौरान कुछ फैन्स ने फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव से पूछा- कहां है हमारा संजू सैमसन? इस पर सूर्या ने दिल जीतने वाला जवाब दिया...

Advertisement
X
Suryakumar Yadav and Sanju Samson (Getty)
Suryakumar Yadav and Sanju Samson (Getty)

Suryakumar Yadav Sanju Samson: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया. तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम किया. सीरीज का तीसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया, जहां विराट कोहली और शुभमन गिल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई.

Advertisement

मगर इस मैच में भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की दीवानगी भी देखने को मिली. फैन्स ने संजू के नाम के जमकर नारे लगाए, जबकि संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में भी शामिल नहीं थे.

सूर्यकुमार ने जीता फैन्स का दिल

एक वाकया ऐसा भी आया, जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव से भी फैन्स ने पूछ लिया की, संजू सैमसन कहां है? इस पर सूर्या ने उन्हें जो जवाब दिया, उसे सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे. सूर्या ने ऐसा जवाब दिया, जिसने स्टेडियम में बैठे फैन्स समेत सभी का दिल जीत लिया.

दरअसल, तिरुवनंतपुरम वनडे मैच में यह वाकया श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. सूर्यकुमार बाउंड्री पर खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे. उसी दौरान स्टैंड में बैठे कुछ फैन्स ने संजू सैमसन के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसी दौरान सूर्या ने उन फैन्स की ओर देखा, तो दर्शकों ने पूछ लिया- हमारा संजू कहां है?

Advertisement

सूर्या बोले- संजू हमारे दिल में है

सूर्या ने अपने कान पर हाथ लगाकर थोड़ा ध्यान से उनका सवाल सुना, तो फैन्स ने फिर से रिपीट किया- हमारा संजू कहां है? इतना सुनने के बाद सूर्या ने अपने लेफ्ट चेस्ट पर दोनों हाथों से दिल बनाकर इशारा करते हुए कहा कि संजू हमारे दिल में है. इसके बाद उंगली से भी दिल की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दिल के अंदर है संजू. यह देखकर फैन्स जमकर खुश हुए.

इस तरह भारतीय टीम ने मैच जीता

बता दें कि तिरुवनंतपुरम वनडे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  5 विकेट पर 390 रन बनाए थे. मुकाबले में विराट कोहली ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और नाबाद 166 रन बनाए. इस तूफानी पारी में कोहली ने 110 गेंदों का सामना किया और 13 चौकों के साथ आठ छक्के भी लगाए. जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवरों में 73 रनों पर ही पैक हो गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 32 रन देकर 4 विकेट झटके.

 

Advertisement
Advertisement