भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ ही अपने वर्ल्ड कप का अभियान भी शुरू कर दिया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कुछ एक्सपेरिमेंट किया और नतीजतन दूसरा वनडे मैच गंवा दिया. इस तरह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
बता दें कि भारतीय टीम को मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना पड़ा. टीम इंडिया ने सिर्फ 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे विंडीज ने 80 गेंद बाकी रहते हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली.
रोहित और कोहली ने लिया था आराम
अब वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. हार्दिक पंड्या ने कमान संभाली थी. लगातार क्रिकेट खेलने और एक नई रणनीति के तहत रोहित और कोहली ने आराम लिया था. वो तीसरे मैच में खेलते दिखेंगे.
रोहित-कोहली के आराम लेने के साथ ही इस मैच में पूरी जिम्मेदारी शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों पर आ गई थी. मगर यह सभी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर यह मैच काफी अहम हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी ज्यादा थी. इनके अलावा युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक पर भी वर्ल्ड कप की स्क्वॉड में जगह बनाने का दबाव है.
West Indies win the second #WIvIND ODI.#TeamIndia will be aiming to bounce back in the third and final ODI.
— BCCI (@BCCI) July 29, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/hAPUkZJnBR pic.twitter.com/FdRk5avjPL
मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में इन सभी खिलाड़ियों जैसा प्रदर्शन रहा है, उसे देखकर लगता है कि यदि ऐसा ही चलता रहा, तो इन सभी के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे बंद हो सकते हैं. आइए जानते हैं सीरीज में कैसा रहा इन पांचों खिलाड़ियों का प्रदर्शन...
टेस्ट सीरीज से ही फ्लॉप चल रहे गिल
शुभमन गिल ने इस सीरीज के 2 मैचों में ओपनिंग करते हुए 20.50 के औसत से सिर्फ 41 रन बनाए हैं. वनडे में दोहरा शतक लगा चुके गिल दोनों मैचों में मिलाकर भी फिफ्टी नहीं लगा सके. इससे पहले गिल ने 2 टेस्ट मैच खेले थे, जिसकी 3 पारियों में सिर्फ 45 रन ही बनाए थे. यानी वहां भी कुल मिलाकर फिफ्टी नहीं लगा सके.
वर्ल्ड कप से आउट हो सकते हैं सूर्या
32 साल के सूर्यकुमार यादव भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में लगातार फ्लॉप हुए हैं. सूर्या ने अबतक 25 वनडे मैचों की 23 पारियों में 23.80 के औसत से 476 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. पिछली 16 पारियों में सूर्या एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और इस दौरान वह केवल सात बार दहाई का आंकड़ा छू पाए. विंडीज के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में सूर्या ने 43 रन ही बनाए हैं. यही हाल रहा तो वर्ल्ड कप से आउट हो सकते हैं.
गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप हैं पंड्या
हार्दिक पंड्या इस समय टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे हैं. वनडे में उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. रोहित की गैरमौजूदगी में उन्होंने दूसरे वनडे में कप्तानी भी संभाली थी. मगर हार्दिक का गेंद और बल्ले दोनों से ही खराब प्रदर्शन चल रहा है. बल्लेबाजी में पंड्या ने दोनों वनडे मैचों में कुल 12 ही रन बनाए हैं. यह बेहद खराब प्रदर्शन कहा जा सकता है.
जबकि गेंदबाजी में भी पंड्या कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या ने दोनों वनडे मैचों में 9.4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 1 ही विकेट अपने नाम किया. हालांकि इस दौरान पंड्या ने 5.68 के इकोनॉमी रेट से रन लुटाए.
दो मैचों में विकेट नहीं ले सके उमरान
23 साल के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को एशियन गेम्स के लिए नहीं चुना गया है. यानी साफ है कि बीसीसीआई ने उन्हें वर्ल्ड कप के लिए अपने प्लान में रखा है. तभी उन्हें विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला है. मगर यहां उनका प्रदर्शन देखते हुए लगता है कि बीसीसीआई उन्हें नजरअंदाज भी कर सकती है.
दरअसल, उमरान ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 वनडे मैचों में सिर्फ 6 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान वो कोई विकेट लेने में भी सफल नहीं हो सके हैं. यदि ऐसा ही चलता रहा तो उमरान को वर्ल्ड कप में खेलने का सपना इस बार के लिए भूलना होगा.