
न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार (20 नवंबर) को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में एक बार फिर धमाकेदार पारी देखने को मिली, जो सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकली थी. सूर्या ने जब से टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया है, तब से शायद इसी तरह की बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 51 बॉल में 111 रनों की पारी ने हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया. यही कारण है कि मौजूदा वक्त में सूर्यकुमार यादव को टी-20 का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया जा रहा है.
सूर्या जैसा कोई नहीं...
अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच को ही देखें तो सूर्यकुमार यादव ने 51 बॉल में 111 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे. कमाल की बात ये है कि अपनी पारी की आखिरी 19 बॉल में 61 रन बना दिए थे. यानी एक बार अपनी फिफ्टी पूरी करने के बाद तो सूर्यकुमार यादव बेकाबू होकर न्यूजीलैंड के बॉलर्स पर टूट पड़े थे. अपनी एक पारी से उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.
क्लिक करें: सूर्यकुमार यादव का शतक: आखिरी 19 बॉल में ठोक दिए 61 रन, मचाई ऐसी तबाही कि उड़ गए होश
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्कोर
• 122- विराट कोहली
• 118- रोहित शर्मा
• 117- सूर्यकुमार यादव
• 111- सूर्यकुमार यादव
• 111- रोहित शर्मा
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 में किसी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्कोर
• सूर्यकुमार यादव- 111
• कॉलिन मुनरो- 109
साल 2022 में सबसे ज्यादा रन (टी-20 इंटरनेशनल में)
• सूर्यकुमार यादव- 30 मैच, 1151 रन, 47.95 औसत, 2 शतक, 9 अर्धशतक, 105 चौके, 67 छक्के
• मोहम्मद रिजवान- 25 मैच, 996 रन, 45.27 औसत, 10 अर्धशतक, 78 चौके, 22 छक्के
सूर्यकुमार यादव का टी-20 इंटरनेशनल करियर
• 41 मैच, 1395 रन, 45.00 औसत
• 2 शतक, 12 अर्धशतक, 181.64 स्ट्राइक रेट
• 130 चौके, 79 छक्के
सूर्या ने दिग्गजों को पछाड़ा...
सूर्यकुमार यादव ने जब से डेब्यू किया है, तब से वह लगभग हर पारी में कुछ ऐसा कमाल कर देते हैं जो शायद हर किसी के लिए हैरानी भरा होता है. कभी 12 बॉल में 30 रन, कभी 20 बॉल में 50 रन या ऐसी ही कई धमाकेदार पारी. तभी सूर्या को लेकर यह बात कही जा रही है कि वह हर बार जब भी क्रीज पर आते हैं तो विरोधियों पर डॉमिनेट करते हैं.
खास बात यह है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल भी कई मामलों में अब सूर्यकुमार यादव से पीछे छूटने लगे हैं. और इस बात का उदाहरण आंकड़े ही देने लगे हैं.
सूर्यकुमार यादव के डेब्यू के बाद...
• सूर्यकुमार यादव- 41 मैच, 1395 रन, 45 औसत, 181.64 स्ट्राइक रेट
• विराट कोहली- 29 मैच, 1080 रन, 63.52 औसत, 137.57 स्ट्राइक रेट
• रोहित शर्मा- 40 मैच, 1080 रन, 28.42 औसत, 140.44 स्ट्राइक रेट
टी-20 करियर का रिकॉर्ड
• सूर्यकुमार यादव- 41 मैच, 1395 रन, 45 औसत, 181.64 स्ट्राइक रेट
• विराट कोहली- 115 मैच, 4008 रन, 52.73 औसत, 137.96 स्ट्राइक रेट
• रोहित शर्मा- 148 मैच, 3853 रन, 31.32 औसत, 139.24 स्ट्राइक रेट
क्लिक करें: सूर्यकुमार यादव को कब मिलेगा टेस्ट खेलने का मौका? स्टार क्रिकेटर ने खुद दिया जवाब
सूर्यकुमार यादव ने किया लंबा इंतज़ार
बता दें कि सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया में एंट्री काफी लेट हुई, 30 साल की उम्र में उन्होंने अपना डेब्यू किया. 2021 में डेब्यू के बाद से ही वह छाए हुए हैं और लगातार स्कोर कर रहे हैं. सूर्या जब भी कोई धमाल करते हैं तो अक्सर रोहित शर्मा का एक दशक पुराना ट्वीट वायरल होता है, 2011 में तब उन्होंने ट्वीट कर सूर्या की तारीफ की थी. लेकिन सूर्या को टीम इंडिया में आने के लिए एक लंबा इंतज़ार करना पड़ा. हालांकि जब वह आए तो ऐसा छा गए कि अब उनसे बेहतर कोई टी-20 बल्लेबाज नज़र नहीं आ रहा है.