scorecardresearch
 

Ranji Trophy 2025: टीम इंड‍िया के कप्तान की होगी रणजी ट्रॉफी में एंट्री, ये स्टार ऑलराउंडर भी दिखाएगा धमक

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे रणजी मुकाबले में उतरेंगे. दोनों को हरियाणा के खिलाफ 8 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
X
Shivam Dube and Suryakumar Yadav. (PTI)
Shivam Dube and Suryakumar Yadav. (PTI)

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे रणजी मुकाबले में उतरेंगे.दोनों को हरियाणा के खिलाफ 8 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement

सूर्यकुमार और दुबे दोनों ही इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. इन दोनों ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में 42 बार के चैम्पियन मुंबई की तरफ से एक-एक मैच खेला है.

मुंबई ने मेघालय को पारी और 456 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. जम्मू-कश्मीर एलीट ग्रुप ए से नॉकआउट चरण में जगह बनाने वाली दूसरी टीम थी.

सूर्यकुमार पिछले साल अक्टूबर में मुंबई की तरफ से महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में खेले थे, जबकि दुबे जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले गए उस मैच का हिस्सा थे जिसमें भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा तथा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी शामिल थे.मुंबई की टीम यह मैच हार गई थी.

Advertisement

मुंबई की टीम हरियाणा के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मैच रोहतक के लाहली स्थित चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। हरियाणा ग्रुप सी में शीर्ष पर रहा था.

मुंबई ने हर्ष तन्ना के रूप में अपनी टीम में एक नया चेहरा भी शामिल किया है. हर्ष ने अभी तक चार लिस्ट ए मैच खेले हैं.

पुणे टी20 में श‍िवम दुबे स्टार, सूर्या का फॉर्म गड़बड़ 
इंग्लैंड के ख‍िलाफ पुणे टी20 में श‍िवम दुबे स्टार थे. उन्होंने 53 रनों की पारी खेली थी. उस मैच में पारी की आखिरी गेंद पर दुबे के हेलमेट पर जैमी ओवरटन की 141.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद लगी, ज‍िसके बाद वो मैच से बाहर हो गए. बाद में कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर उनकी जगह जगह हर्षित राणा को लाने के भारत के कदम की काफी आलोचना हुई थी. वहीं सूर्या का हाल‍िया टी20 फॉर्म गड़बड़ रहा था, उन्होंने इंग्लैंड के ख‍िलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 28 रन बनाए थे, इसके बाद वो सवालों के घेरे में गए थे. 

मुंबई की टीम इस प्रकार है: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन , मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना.

Live TV

Advertisement
Advertisement