scorecardresearch
 

Suryakumar Yadav T20 World Cup: 'बॉलर्स के दिमाग से खेलता है', पाकिस्तान में भी छा गए सूर्या, मलिक-अकरम-मिस्बाह ने की तारीफ

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हरा दिया है. मैच में सूर्यकुमार यादव ने 40 बॉल पर 68 रनों की पारी खेली. इसको लेकर पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स शोएब मलिक, वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक ने उनकी जमकर तारीफ की...

Advertisement
X
Shoaib Malik on Suryakumar Yadav (Getty)
Shoaib Malik on Suryakumar Yadav (Getty)

Suryakumar Yadav T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में भारतीय टीम की पहली हार हुई. रविवार को पर्थ में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच में भले ही भारतीय टीम को हार मिली हो, लेकिन मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से छाए रहे.

Advertisement

जहां एक तरफ सीनियर खिलाड़ी लगातार आउट हो रहे थे, वहीं दूसरी ओर सूर्या अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर रहे थे. टीम इंडिया ने 49 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. तब सूर्या ने पारी संभाली और 40 बॉल पर 68 रन जड़ दिए. उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जमाए. सूर्या की ये धमक पाकिस्तान तक सुनाई दी. 

पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर्स शोएब मलिक, पूर्व दिग्गज वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक ने भी सूर्या की जमकर तारीफ की. मलिक ने सूर्या की तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार प्लेयर एबी डिविलियर्स से तक कर दी. डिविलियर्स को 360 डिग्री प्लेयर भी कहा जाता है, क्योंकि वह मैदान के हर तरफ शॉट लगाने में माहिर रहे. तीनों दिग्गज एक पाकिस्तानी स्पोर्ट्स चैनल पर बात कर रहे थे.

Advertisement

डिविलियर्स की तरह सूर्या भी बॉलर के माइंड से खेलता है

इसी दौरान शोएब मलिक ने कहा, 'मुझे यह लगता है कि उसकी यह सफलता इसलिए है, क्योंकि वो अपनी गेम चेंज नहीं करता है. यदि एक दो पारी में आउट भी हो जाए, तब भी. वो एक चीज अच्छी करता है कि कंडीशन को जल्दी समझ लेता है. उसको लगता है कि इस स्थिति में ये शॉट्स अच्छे से लग सकते हैं, तो वो उसको बहुत अच्छे से याद है. उसको अपना गेम प्लान बहुत अच्छे से याद है.'

मलिक ने कहा, 'वो बॉलर के माइंड के साथ खेलता है. वो जानता है कि बॉलर को देखता है कि उसने एक बॉल फुल की है, तो अगली बॉल शॉर्ट करेगा, ऑफ साइड स्टम्प करेगा या मेरी तरफ करेगा. यहां मैं एबी डिविलियर्स की उदाहरण दूंगा. वो भी इसी तरह बॉलर के दिमाग के साथ खेलता था.' मलिक ने कहा कि एक प्लान टीम मैनेजमेंट की तरफ से मिलता है, दूसरा खिलाड़ी को खुद बनाना पड़ता है. यह सूर्या के गेम में बहुत अच्छे से दिखता है कि वो अपना गेम प्लान भी तैयार करता है.

पावरप्ले के बाद भी लंबे शॉट खेलना, सूर्या अलग है

Advertisement

इसके बाद पैनल में बैठे मिस्बाह उल हक ने कहा, 'एक बार और है कि उसकी स्किल लेवल डिफरेंट है. मतलब इतना स्किल आपके पास हो कि बगैर कोई समय लिए आप खेलें. सर्कल (पावरप्ले) में तो चलता है ऐसे शॉट खेल सकते हैं, लेकिन सर्कल के बाद इतने आराम से गैम ढूंढना और परफेक्टली शॉट्स को टाइम करना शानदार है.'

यहां से फिर मलिक ने टोकते हुए कहा, 'वो बहुत टाइम से खेल रहा है, इसलिए उसकी इतनी निरंतरता है. इसलिए वो जल्दी भांप लेता है. वो काफी सारी फर्स्ट क्लास खेला है. वो काफी सारी आईपीएल खेला है. वो काफी सारी घरेलू क्रिकेट खेला है.'

सूर्यकुमार ने 10 साल पहले आईपीएल में दिखाई थी झलक

इसके बाद वसीम अकरम ने कहा, 'मैं आईपीएल में था. केकेआर के लिए, बात है 2012-13 की. तब भी इसने झलक दिखाई थी. नंबर-7 पर आकर इसने मिडिल स्वीप पर एक-दो छक्का लगाए. वो इसने किया, तब सब लोगों को लगा कि यह भी कुछ है.'

 

Advertisement
Advertisement