Suryakumar Yadav T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में भारतीय टीम की पहली हार हुई. रविवार को पर्थ में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच में भले ही भारतीय टीम को हार मिली हो, लेकिन मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से छाए रहे.
जहां एक तरफ सीनियर खिलाड़ी लगातार आउट हो रहे थे, वहीं दूसरी ओर सूर्या अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर रहे थे. टीम इंडिया ने 49 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. तब सूर्या ने पारी संभाली और 40 बॉल पर 68 रन जड़ दिए. उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके जमाए. सूर्या की ये धमक पाकिस्तान तक सुनाई दी.
पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर्स शोएब मलिक, पूर्व दिग्गज वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक ने भी सूर्या की जमकर तारीफ की. मलिक ने सूर्या की तुलना साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार प्लेयर एबी डिविलियर्स से तक कर दी. डिविलियर्स को 360 डिग्री प्लेयर भी कहा जाता है, क्योंकि वह मैदान के हर तरफ शॉट लगाने में माहिर रहे. तीनों दिग्गज एक पाकिस्तानी स्पोर्ट्स चैनल पर बात कर रहे थे.
डिविलियर्स की तरह सूर्या भी बॉलर के माइंड से खेलता है
इसी दौरान शोएब मलिक ने कहा, 'मुझे यह लगता है कि उसकी यह सफलता इसलिए है, क्योंकि वो अपनी गेम चेंज नहीं करता है. यदि एक दो पारी में आउट भी हो जाए, तब भी. वो एक चीज अच्छी करता है कि कंडीशन को जल्दी समझ लेता है. उसको लगता है कि इस स्थिति में ये शॉट्स अच्छे से लग सकते हैं, तो वो उसको बहुत अच्छे से याद है. उसको अपना गेम प्लान बहुत अच्छे से याद है.'
The real 360° player ; the real no.1 player Surya kumar yadav!!
— Subhashree🤍 (@subhu__RO45) October 30, 2022
Diamond 💎 of indian team ❤#SuryakumarYadav // @surya_14kumarpic.twitter.com/4ja7kmf5iR
मलिक ने कहा, 'वो बॉलर के माइंड के साथ खेलता है. वो जानता है कि बॉलर को देखता है कि उसने एक बॉल फुल की है, तो अगली बॉल शॉर्ट करेगा, ऑफ साइड स्टम्प करेगा या मेरी तरफ करेगा. यहां मैं एबी डिविलियर्स की उदाहरण दूंगा. वो भी इसी तरह बॉलर के दिमाग के साथ खेलता था.' मलिक ने कहा कि एक प्लान टीम मैनेजमेंट की तरफ से मिलता है, दूसरा खिलाड़ी को खुद बनाना पड़ता है. यह सूर्या के गेम में बहुत अच्छे से दिखता है कि वो अपना गेम प्लान भी तैयार करता है.
पावरप्ले के बाद भी लंबे शॉट खेलना, सूर्या अलग है
इसके बाद पैनल में बैठे मिस्बाह उल हक ने कहा, 'एक बार और है कि उसकी स्किल लेवल डिफरेंट है. मतलब इतना स्किल आपके पास हो कि बगैर कोई समय लिए आप खेलें. सर्कल (पावरप्ले) में तो चलता है ऐसे शॉट खेल सकते हैं, लेकिन सर्कल के बाद इतने आराम से गैम ढूंढना और परफेक्टली शॉट्स को टाइम करना शानदार है.'
यहां से फिर मलिक ने टोकते हुए कहा, 'वो बहुत टाइम से खेल रहा है, इसलिए उसकी इतनी निरंतरता है. इसलिए वो जल्दी भांप लेता है. वो काफी सारी फर्स्ट क्लास खेला है. वो काफी सारी आईपीएल खेला है. वो काफी सारी घरेलू क्रिकेट खेला है.'
सूर्यकुमार ने 10 साल पहले आईपीएल में दिखाई थी झलक
इसके बाद वसीम अकरम ने कहा, 'मैं आईपीएल में था. केकेआर के लिए, बात है 2012-13 की. तब भी इसने झलक दिखाई थी. नंबर-7 पर आकर इसने मिडिल स्वीप पर एक-दो छक्का लगाए. वो इसने किया, तब सब लोगों को लगा कि यह भी कुछ है.'